Hair Brushing Mistakes: बालों को कंघी तो हम सभी करते हैं ताकि वे सुलझे हुए और हेल्दी दिखें. लेकिन कई बार कंघी करते समय हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होने लगता है. कई बार इन्हीं गलतियों की वजह से बाल बेजान हो जाते हैं और झड़ने भी लगते हैं. आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जो अपने बालों को लंबे समय तक हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कंघी करते समय की कुछ छोटी-छोटी लेकिन आम गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो बाल बुरी तरह डैमेज हो सकते हैं और झड़ने की समस्या बढ़ सकती है. तो चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में विस्तार से.
गीले बालों में कंघी करना
यह एक ऐसी गलती है जिसे शायद 90 प्रतिशत के ज्यादा लोग दोहराते हैं. जब आपके बाल गीले होते हैं तो उस समय ये ज्यादा आसानी से उलझकर टूट सकते हैं. कुछ लोगों में यह आदत देखने को मिलती है कि वे नहाकर निकलते ही अपने बालों को कंघी करने लग जाते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आपकी यह गलती बालों के झड़ने के पीछे एक बड़ी वजह बन सकती है. अगर आप बालों को कंघी करना चाहते हैं तो पहले उन्हें हल्का सा सूखने जरूर दें. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आप चौड़े दांतों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: Faster Hair Growth Tips: सिर्फ 30 दिनों में पाएं लंबे, घने और मजबूत बाल! अपनाएं ये टिप्स और कर दें सबको हैरान
गलत कंघी या ब्रश का इस्तेमाल
अलग-अलग तरह के बालों पर हमेशा ही अलग तरह की कंघी का इस्तेमाल करना सही होता है. अगर आपके बाल पतले और कमजोर हैं तो आपको किसी भी कीमत पर एक सख्त ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं, अगर आपके बाल घुंगराले हैं तो आपको बारीक दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हमेशा एक कंघी का चुनाव करते समय अपने बालों को ध्यान में रखते हुए ही करें. अगर आप एक ओवरऑल बेस्ट कंघी चुनना चाहते हैं तो लकड़ी और चौड़े दांतों वाली कंघी को ही चुनें.
ऊपर से नीचे की ओर जोर से कंघी करना
कई लोगों की यह आदत होती है कि सीधे बालों की जड़ों से सिरों तक कंघी करने लगते हैं. आपकी इस आदत की वजह से आपके बाल उलझते हैं और ज्यादा टूटते हैं. अगर आप बालों को कंघी करने जा रहे हैं तो पहले उन्हें अच्छी तरह से सुलझा जरूर लें और उसके बाद ही धीरे-धीरे और ऊपर-ऊपर बालों को कंघी करें.
यह भी पढ़ें: Best Hair Oils: तेजी से झड़ते बाल बढ़ा रहे हैं गंजेपन का खतरा? ये ऑइल्स देंगे हर हेयर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन
बार-बार कंघी करना
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें ऐसा लगता है कि बार-बार कंघी करने से बाल अच्छे रहते हैं तो आप गलत है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आपको दिन में 2 या 3 बार से ज्यादा अपने बालों पर कंघी का इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए. हद से ज्यादा बार कंघी करने से आपके बाल ड्राई और बेजान लगने लगते हैं.
गंदे ब्रश या कंघी का इस्तेमाल
अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत रखने के लिए आपको हमेशा एक साफ ब्रश या फिर कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप कंघी की सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं तो इससे गंदगी लौटकर आपके स्कैल्प पर ही जमा होती है और साथ ही आगे चलकर डैंड्रफ या फिर स्कैल्प से जुड़ी प्रॉब्लम्स का भी कारण बन सकती है.

