Best Hair Oils: हर किसी की यह चाहत होती है उसके बाल हमेशा ही लंबे, घने, खूबसूरत और हेल्दी रहें. अपनी इस ख्वाइश को पूरा करने करने के लिए अक्सर हम महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. ये प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स कई बार काम कर जाते हैं लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, पॉल्यूशन, खराब डाइट और तनाव की वजह से ये प्रोडक्ट्स भी बेकार ही साबित होते हैं. आज की यह आर्टिकल हर उस इंसान के लिए है जो अपने बालों को झड़ने से, समय से पहले सफेद होने से या फिर इसी तरह के अन्य प्रॉब्लम्स से अपने बालों को बचाकर रखना चाहते हैं. आज हम आपको तीन ऐसे मैजिकल हेयर ऑइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नियामत इस्तेमाल से आपके बाल लंबे, काले, घने तो हो ही जाते हैं बल्कि साथ ही आपके बालों का झड़ना भी कम कर सकते हैं. एक बार इन हेयर ऑइल्स को इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपको कुछ ही समय में फर्क साफ दिखने शुरू हो जाते हैं.
नारियल तेल के साथ आंवले का इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों को जड़ों से मजबूती देना चाहते हैं तो आपके लिए नारियल तेल और आंवले से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इसके लिए आपको नारियल के तेल में आंवले के तेल को मिक्स करके अपने स्कैल्प पर लगाना है. जब आप इन दोनों ही ऑइल्स को मिक्स करके अपने स्कैल्प पर लगाते हैं और मसाज करते हैं तो आपकी बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि स्कैल्प पर इस ऑइल को लगा लें तो कम से कम इसे अपने स्कैल्प को नरिशमेंट देने के लिए आधे घंटे के लिए जरूर छोड़ें. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना हैं कि बालों को धोने के लिए सिर्फ माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें. इस ऑइल के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल पॉल्यूशन, स्ट्रेस और हीट स्टाइलिंग से हुए डैमेज से बचे हुए रहते हैं.
तिल के तेल में मिला दें मेथी के बीज
आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में तिल का तेल काफी हद तक मदद करता है. वहीं, मेथी में मौजूद प्रोटीन आपके बालों को मजबूती देता है और साथ ही उन्हें झड़ने से भी रोकता है. इस चमत्कारी हेयर ऑइल को तैयार करने के लिए आपको मेथी में बीजों को तिल के तेल में डुबोकर पूरी रात के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आपको इस ऑइल को हल्का गर्म करके अपने स्कैल्प की अच्छे से मसाज करनी है. इस बात का ख्याल रखें कि स्कैल्प पर लगाने से पहले ऑइल को अच्छे से छान जरूर लें. आधे घंटे रहने देने के बाद अपने बालों को एक माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें.
भृंगराज के तेल का करें इस्तेमाल
अगर आपके बाल गुच्छे में झड़ रहे हैं और आपको ऐसा लग रहा है कि जल्द आज गंजे हो जाएंगे तो आपको भृंगराज के तेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये आपके बालों को झड़ने से रोकता है और साथ ही नए बालों को उगने में भी मदद करता है. जब आप इस ऑइल को अपने बालों पर लगाते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. बेहतर ब्लड सर्कुलेशन की वजह से आपकी बालों के जड़ों तक न्यूट्रिएंट्स बेहतर तरीके से पहुंचते हैं. इस ऑइल का इस्तेमाल बालों पर करना काफी ज्यादा आसान होता है. इसके लिए आपको एक कटोरे में भृंगराज के तेल को लेकर गर्म कर लेना है और फिर इससे स्कैल्प की मसाज 15 मिनट तक करनी है. हफ्ते में सिर्फ दो बार इसका इस्तेमाल करने से ही आपको जबरदस्त फायदे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Natural Hair Packs: घर पर बनाएं ये 5 नेचुरल और बजट फ्रेंडली हेयर पैक्स, देखते ही देखते बाल होंगे घने और मजबूत
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

