Natural Hair Packs: हर किसी की यह चाहत होती है कि उसके बाल हमेशा ही लंबे, घने, खूबसूरत और मजबूत रहें. इसके पीछे एक मुख्य कारण है कि हमारे बाल ही हमारी सुंदरता और कॉन्फिडेंस का एक सबसे जरूरी हिस्सा है. लेकिन, आज के समय में पॉल्यूशन, गलत डाइट और बढ़ते स्ट्रेस की वजह से हमारे बाल समय से पहले ही कमजोर होकर झड़ रहे हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए काफी काम की होने वाली है जो महंगे प्रोडट्स और ट्रीटमेंट्स पर ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने बालों को घने, मजबूत और शाइनी बनाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ मसाला और हर्बल हेयर पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको देखते ही देखते लंबे, घने, खूबसूरत और मजबूत बाल मिल सकते हैं. ये सभी हेयर पैक्स पूरी तरह से नेचुरल हैं जिस वजह से इनसे साइड इफेक्ट होना भी ना के बराबर है. तो चलिए इन हेयर पैक्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
मेथी और हल्दी का हेयर पैक
अगर आप अपने बालों की जड़ों को मजबूती देना चाहते हैं तो मेथी और हल्दी से बना यह हेयर पैक आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. इस हर पैक को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच मेथी के बीज को रातभर पानी में भिगोकर रख देना है और सुबह इसे पीस लेना है. पीसकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें और इसमें हल्दी मिला दें. अब इस पेस्ट को अपने बालों को जड़ों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और अंत में गुनगुने पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना कम होता है और साथ ही नए बाल भी उगने शुरू होते हैं.
आंवला और रीठा हेयर पैक
आंवला और रीठा दो ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपके बालों के लिए काफी काम का माना जाता है. आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है जबकि रीठा आपके बालों को अंदर से क्लीन करता है. इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच आंवला पाउडर में एक चम्मच रीठा पाउडर मिला लेना है. इसके बाद पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करना है और इसे अपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ देना है. अंत में अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लेना है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके बाल घने और मजबूत बनते हैं.
हल्दी और दही का पैक
अगर आप अपने बालों को शाइन और मजबूती देना चाहते हैं तो आपको अपने बालों पर हल्दी और दही के पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इस पावरफुल हेयर पैक को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी को दो चम्मच दही में मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना ही. इस पेस्ट को अपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और अंत में गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें. रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत, सॉफ्ट और मॉइस्चराइज्ड होते हैं.
यह भी पढ़ें: Hair Fall Reasons: इन गलतियों की वजह से गंजेपन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं आप, जानें और समय रहते कर लें सुधार
ब्राह्मी और नीम हेयर पैक
आपके बालों के लिए नीम और ब्राह्मी को काफी ज्यादा ही फायदेमंद बताया गया है. अगर आपको डैंड्रफ या फिर खुजली की प्रॉब्लम है तो आपको इस हेयर पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच ब्राह्मी पाउडर में एक चम्मच नीम का पाउडर मिला देना है. इसके बाद इसमें पानी डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है और इसे अपने स्कैल्प पर लगा लेना ही. अपने बालों पर 20 मिनट के लिए इसे रहने दें और अंत में पानी से अपने बालों को धो लें.
अजवाइन और नारियल तेल का पैक
अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाने के साथ ही उनके ग्रोथ को भी बूस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नारियल तेल के साथ अजवाइन को अपने बालों पर इस्तेमाल करना चाहिए. इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच अजवाइन को पीसकर उसे दो चम्मच नारियल के तेल में मिला देना है. अब इससे अपने स्कैल्प को हल्के हाथों से मसाज करना है और आधे घंटे बाद एक माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लेना है. रेगुलर इसके इस्तेमाल से आपके बाल घने और हेल्दी बनते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

