ePaper

Winter Hair Care: सर्दियों में भी बाल रहेंगे हेल्दी, शाइनी और स्ट्रॉन्ग, हेयरफॉल और ड्राइनेस खत्म करेंगे ये आसान घरेलू नुस्खे

26 Nov, 2025 7:35 pm
विज्ञापन
winter hair care tips

AI generated image

Winter Hair Care: अगर आप सर्दियों के इन दिनों में अपने बालों की सही तरीके से देखभाल करना चाहते हैं तो इन नुस्खों को आपको जरूर आजमाना चाहिए. ये छोटे लेकिन असरदार नुस्खे आपके बालों को खूबसूरत रखने के साथ ही हेल्दी भी रखते हैं.

विज्ञापन

Winter Hair Care: सर्दियों के इन दिनों में बालों की यही तरीके से देखभाल काफी जरूरी हो जाती है. अगर ऐसा न किया जाए तो देखते ही देखते बाल पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं और कई बार कमजोर होकर टूटने और झड़ने भी लग जाते हैं. जब हमारे बाल डैमेज होने लगते हैं या फिर उतने खूबसूरत नहीं लगते हैं तो हम इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट्स लेने लगते हैं और महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे भी खर्च करने लगते हैं. आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए है जो सर्दियों के इन दिनों में अपने बालों को खूबसूरत, हेल्दी और शाइनी बनाकर रखना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों के इन दिनों में होने वाली बालों से जुड़ी हर तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

मेथी और नारियल तेल से बनाएं हेयर मास्क

अगर आप सर्दियों के इन दिनों में अपने बालों को हेल्दी, खूबसूरत और शाइनी बनाये रखना चाहते हैं तो आपको इस नुस्खे को अपनाना चाहिए. इसके लिए आपको दो चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ देना है और सुबह उसे पीसकर एक एक पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद दो चम्मच नारियल तेल को हल्का गर्म करके इसमें मिला देना है. जब यह पेस्ट तैयार हो जाए तो आपको अपने स्कैल्प की इससे मसाज करनी है और करीबन घंटेभर के लिए इसे छोड़ देना है. लास्ट में आपको एक माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लेना है. हफ्ते में सिर्फ दो बार इस नुस्खे को अपनाने से आपके बाल मॉइस्चराइज्ड रहते हैं और जड़ भी मजबूत होते हैं.

यह भी पढ़ें: Grey Hair Remedy: सफेद बाल एक बार फिर से हो जाएंगे काले, घने और खूबसूरत! इन घरेलू नुस्खों से पैसे खर्च किये बिना लौट आएगी खूबसूरती

दही और आंवला पाउडर का मास्क

अगर आप नए बाल उगाना चाहते हैं और साथ ही बालों को सफेद होने से रोकना चाहते हैं तो इससे बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं. इस मैजिकल हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच आंवला पाउडर को लेकर दही में मिक्स कर देना है. जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो आपको इसे अपने स्कैल्प पर लगाकर घंटेभर के लिए छोड़ देना है. लास्ट में अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें.

ऑलिव ऑइल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर सर्दियों में आपके बाल कमजोर होकर झड़ रहे हैं या फिर बेजान लग रहे हैं तो आपको इन दोनों का इस्तेमाल अपने बालों पर करना चाहिए. इसके लिए आपको एक कटोरे में फ्रेश एलोवेरा जेल ले लेना है और उसमें ऑलिव ऑइल मिक्स कर देना है. इन मिक्सचर को अपने बालों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ देना है और अगली सुबह बालों को अच्छे से धो लेना है. इस नुस्खे का इस्तेमाल करके आप डैंड्रफ से भी छुटकारा पा सकते हैं और साथ ही बालों को मजबूत और शाइनी भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Fall Reasons: इन गलतियों की वजह से गंजेपन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं आप, जानें और समय रहते कर लें सुधार

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

विज्ञापन
Saurabh Poddar

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें