16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hair Fall Solution: सिर्फ 15 दिनों में कंघी और तकिये पर बालों का दिखना होगा कम, हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

Hair Fall Solution: अगर आप सिर्फ 15 दिनों तक नियमित रूप से इन घरेलू उपायों और आदतों को अपनाते हैं, तो बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है. अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो किसी भी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार आपको इन उपायों को अपनाकर जरूर देखना चाहिए.

Hair Fall Solution: बालों के झड़ने की समस्या आज के समय में बहुत आम हो गई है. दुनिया की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो हेयर फॉल की परेशानी से जूझ रही है. कम उम्र में ही बालों का पतला होना, कंघी करते समय गुच्छों में बालों का टूटना और नहाते समय बाथरूम में बालों का गिरना किसी को भी बुरी तरह परेशान कर सकता है. वैसे तो बालों के झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर मुख्य कारणों की बात करें तो खराब लाइफस्टाइल, ज्यादा स्ट्रेस, गलत खानपान और केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इसके सबसे बड़े कारण माने जाते हैं. यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जो इस समय बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं और घरेलू उपाय अपनाकर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और असरदार उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें नियमित रूप से अपनाने पर महज 15 दिनों में ही बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है. आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

15 दिन अपनाकर देखें ये घरेलू उपाय

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको 15 दिनों तक इस उपाय को अपनाकर देखना चाहिए. इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल ले लेना है और फिर इसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑइल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला देना है. आपको इन तीनों ही चीजों को हल्का गुनगुना कर लेना है. आपको इस मिश्रण को अपने स्कैल्प में डालकर हल्की उंगलियों से करीबन 10 मिनट तक मसाज करना है. यह छोटा सा उपाय स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और साथ ही बालों की जड़ों को न्यूट्रिशन भी देता है. आपको इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ देना है और अगली सुबह एक माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लेना होगा. हफ्ते में सिर्फ 3 बार इसके इस्तेमाल से आपको फर्क महसूस होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Faster Hair Growth Tips: सिर्फ 30 दिनों में पाएं लंबे, घने और मजबूत बाल! अपनाएं ये टिप्स और कर दें सबको हैरान

सही डाइट भी है जरूरी

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बालों की देखभाल सिर्फ बाहर से करना काफी नहीं होता है बल्कि बालों को अंदर से मजबूती देना भी उतना ही जरूरी है. अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनी डाइट में हरी साग-सब्जियों, फल, दालों और हेल्दी नट्स को जरूर शामिल करें. इसके अलावा आपको अपनी डाइट में आंवले, अमरूद और संतरे को भी शामिल करना चाहिए क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है. बता दें बालों को हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन की जरूरत पड़ती है और इसकी कमी को दूर करने के लिए आपको दूध, दही और अंकुरित दालों का सेवन भी करना चाहिए.

अपनाएं हेयर केयर की सही आदतें

अगर आप अपने बालों का झड़ना कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ गलत आदतों से छुटकारा पाना होगा. हेयर फॉल रोकने के लिए सबसे पहले गीले बालों में कंघी करना बंद कर दें, ज्यादा टाइट हेयर स्टाइल बनाने से भी बचें. इसके अलावा आपको जितना हो सके हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना भी कम कर देना है. अपने बालों को हफ्ते में सिर्फ 2 से 3 बार धोना काफी होता है और उसके लिए भी आपको सिर्फ एक माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करना है.

स्ट्रेस से रहें दूर

आपको शायद यह जानकर हैरानी हो लेकिन आपका स्ट्रेस भी बालों के झड़ने के पीछे के मुख्य और बड़ा कारण हो सकता है. स्ट्रेस को कम करने के लिए हर दिन थोड़ी देर योगा और प्राणायाम करना शुरू कर दें. इसके अलावा जितना हो सके खुश रहने की कोशिश करें और अपनी नींद भी पूरी करें. जब आप मानसिक तौर पर खुश रहना शुरू करते हैं तो आपके बालों की सेहत में भी सुधार होता है.

यह भी पढ़ें: Best Hair Oils: तेजी से झड़ते बाल बढ़ा रहे हैं गंजेपन का खतरा? ये ऑइल्स देंगे हर हेयर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel