17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पांव निकला शहीदों के नाम दीप जलाने

त्योहार . लोगों ने पहले शहीदों की याद में दीप जलाये फिर जगमगाया अपने घरों को साहिबगंज के बोरियो में शहीदों के नाम दीप जलाते लोग व तलबन्ना मोहल्ले में स्थापित मां काली की प्रतिमा. फोटो । प्रभात खबर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक का पंडाल रहा आकर्षण का केंद्र 20 फीट की मां काली की […]

त्योहार . लोगों ने पहले शहीदों की याद में दीप जलाये फिर जगमगाया अपने घरों को

साहिबगंज के बोरियो में शहीदों के नाम दीप जलाते लोग व तलबन्ना मोहल्ले में स्थापित मां काली की प्रतिमा. फोटो । प्रभात खबर
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक का पंडाल रहा आकर्षण का केंद्र
20 फीट की मां काली की प्रतिमा देखने जुटी लोगों की भीड़
बायसी में 40 फीट ऊंचे राक्षस की कलाकृति की लोगों ने सराहा
साहिबगंज : साहिबगंज शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की प्रतिमा को देखने के लिये पूजा पंडालों में सोमवार को सुबह से देर रात तक महिला पुरुष व बच्चों की भीड़ उमडी रही. 30 अक्तूबर को शाम 6 बजे से देर रात तक शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों में व लोगाें ने अपने घरों में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना कर अपने घरों में सुख शांति की कामना की. वहीं बच्चों ने घरौंदा की पूजा अर्चना कर जम कर पटाखा फोड़ा. गुल्ली भट्ठा बम काली पूजा समिति द्वारा स्थापित 20 फीट की भव्य प्रतिमा व लैस से किये गये सजावट आकर्षण का केंद्र था. बायसी स्थान में 40 फीट राक्षस का भव्य कलाकृति को लोगों ने सराहा. जयप्रकाश चौक काली पूजा समिति ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के दृश्य को,
टमअम स्टैंड काली पूजा समिति के द्वारा आर्टिफिसिय पूजा पंडाल को आकर्षक का केंद्र था. बड़तल्ला, केएनक्लब, रेलवे मालगोदाम, बड़ी काली पोखरिया, जिरवाबाड़ी, झंडा मेला, नॉर्थ कॉलोनी, झरना कॉलोनी, पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा स्थापितकी गयी थी. मेला में जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इधर तालबन्ना मुहल्ले में मां काली पूजा हर्षोलास से की गयी. मां की भक्ती में महिलाएं व बच्चे भी डूबे रहे.मंडरों प्रतिनिधि के अनुसार
दीपावली पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत मिर्जाचौकी बाजार में धर्मजागरण झारखंड प्रांत सह संयोजक मिथिलेश भगत के नेतृत्व में दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर कौशल सिंह, प्रमोद गुप्ता, विद्यासागर सिंह, बालेश्वर भगत, मंटू जयसवाल, पिंटू गुप्ता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें