तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय तीनपहाड़ में सरस्वती पूजा के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बम ब्लास्ट,चेयर रेस व बेबी पासिंग खेल का आयोजन किया गया था.
बम ब्लास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सविता बाड़ा, द्वितीय सोनिया मिंज, तृतीय स्थान पर गासिया खातून रहीं ,चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुराधा कुमारी व द्वितीय रूपा कुमारी रहीं,बेबी पासिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डोली कुमारी, द्वितीय तमन्ना प्रवीण व तृतीय स्थान पर मेरी मोति हांसदा रहीं. विजेताओं को कांग्रेस नेता श्रीकांत मंडल व प्रभारी प्रधानाध्यापक लाउस हांसदा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.