अफवाह से लोगों को बचने की अपील
Advertisement
सिदो कान्हू की प्रतिमा को नहीं पहुंचा नुकसान
अफवाह से लोगों को बचने की अपील साहिबगंज : सिदो कान्हू की प्रतिमा तोड़ने की सूचना भ्रामक है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वर्ता में कही. उन्होंने कहा कि हमने एसपी के साथ संयुक्त रूप से जांच की तो पाया गया कि प्रतिमा को कोई भी […]
साहिबगंज : सिदो कान्हू की प्रतिमा तोड़ने की सूचना भ्रामक है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वर्ता में कही. उन्होंने कहा कि हमने एसपी के साथ संयुक्त रूप से जांच की तो पाया गया कि प्रतिमा को कोई भी क्षति नहीं हुई है. भोगनाडीह में पार्क में शहीद के आश्रित को गार्ड के रूप में रखा गया था. जिससे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गयी थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
और भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल भोगनाडीह में पूरी तरह से अमन व शांति है. सोमवार को जिला प्रशासन के शांति समिति की बैठक की है. जिसमें भोगनाडीह में पार्क की देखरेख की जिम्मेवारी स्थानीय कमेटी को देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे बहुत जल्द ही लाइट एंड साउंड सिस्टम को भी लगाया जायेगा. पार्क की सुंदरता को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन निर्णय लेगा. वहीं आरक्षी अधीक्षक पी मुरूगन ने बताया कि फिलहाल सिदो कान्हू के परिवार को पूरी सुरक्षा दी गयी है. वहीं पार्क का भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement