साक्षरता कर्मियों की बैठक में केंद्राधीक्षक की हुई नियुक्ति
Advertisement
5500 नव साक्षरों की होगी परीक्षा
साक्षरता कर्मियों की बैठक में केंद्राधीक्षक की हुई नियुक्ति राजमहल : साक्षरता भवन में शनिवार को साक्षरताकर्मियों की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राम सिंह ने की. बैठक में लोक शिक्षा केंद्र को नियमित खोलने, स्वयं सेवकों द्वारा गांव में प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से बैठक करने समेत […]
राजमहल : साक्षरता भवन में शनिवार को साक्षरताकर्मियों की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राम सिंह ने की. बैठक में लोक शिक्षा केंद्र को नियमित खोलने, स्वयं सेवकों द्वारा गांव में प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से बैठक करने समेत कई विषयों पर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि 20 मार्च को राजमहल प्रखंड के 5500 नव साक्षरों का परीक्षा ली जानी है . इसके लिए कुल 23 केंद्र व 23 केंद्राधिक्षक नियुक्ति की गयी है. बैठक में जुलकर हुसैन, धीरेन मंडल, रीता चक्रवर्ती, सरिता खातुन, संजीदा, निता, निला सहित अन्य उपस्थित थे.
गंगापुल निर्माण में हो रही राजनीितक साजिश
गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के जिला कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाया. इस संबंध में समिति के संयोजक अरविंद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा आज बिहार में तीन-तीन रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास किया जा रहा है. लेकिन झारखंड राज्य के एक मात्र साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल में से रेल पुल काट कर बिहार ले जाया जा रहा है.
जिसके विरोध में संघर्ष समिति काला दिवस मना रही है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत साहिबगंज-मनिहारी गंगा पर लोहे के रस्सी का पुल बना रही है. जिससे साहिबगंज की जनता कतई बरदाशत नहीं करेगी. मौके पर संयोजक अरविंद प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, मुरलीधर तिवारी, श्यामसुंदर पोद्दार, विनोद कुमार यादव, विनोद ठाकुर, अब्दुल कय्यूम, पप्पु मंडल, विनय केशरी, बासुकीनाथ यादव, हरेंद्र यादव, सोनु कुमार, नवल किशोर पासवान, मो इनफान अली, मो आदील हुसैन, मो तौसिफ, मो साकेत अली, विवेक कुमार, मो शाहीद अफरीदी, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement