राजमहल : थाना क्षेत्र के हरचंदपुर में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल श्यामचंद्र मंडल (30) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
घायल के पिता गुदारी लाल मंडल ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि गांव के ही गोपाल मंडल व उनके परिवार वालों ने मिलकर लाठी-डंडा से वार क र मेरे बेटे को घायल कर दिया. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.
वहीं थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल कलकु शेख (35)को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.