23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????? ??? 10, ?????? ????? ??? 25, ????? ?? ????? ??? ???? ???????

जिप सदस्य में 10, पंचायत समिति में 25, सदस्य ने अंतिम दिन किया नामांकन फोटों नं 5 एसबीजी 28,29,30,31 हैं.कैप्सन: गुरूवार को एसी के समक्ष नामाकन दाखिल करते रेणुका मुर्मूएसी के समक्ष नामाकन दाखिल करते संजय मंडलएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते सुशाना हांसदाएसडीओ के समक्ष नामंाकन दाखिल करती फुलचंद्र रजवारसंवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के […]

जिप सदस्य में 10, पंचायत समिति में 25, सदस्य ने अंतिम दिन किया नामांकन फोटों नं 5 एसबीजी 28,29,30,31 हैं.कैप्सन: गुरूवार को एसी के समक्ष नामाकन दाखिल करते रेणुका मुर्मूएसी के समक्ष नामाकन दाखिल करते संजय मंडलएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते सुशाना हांसदाएसडीओ के समक्ष नामंाकन दाखिल करती फुलचंद्र रजवारसंवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के अंतिम दिन गुरूवार को जिप सदस्य में 10, पंचायत समिति में 25सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. मिली जानकारी के अनुसार एसी निरंजन कुमार के समक्ष जिला परिषद उम्मीदवार के रूप मे 10 प्रत्याशी बरहेट प्रखंड से बरहेट प्रखंड से रेणुका मुर्मू, चंदन टुडू, बसंत बबलू सोरेन, सुहागिनी हांसदा, बालू हांसदा, उधवा से सुशान हांसदा, निशा मरांडी, संजय मंडल, आलीआरा बीबी, चिंता देवी ने नामांकन दाखिल किया. जबकि सदर अनुमंडल कार्यालय में पचायत समिति के सदस्य के रूप मे एसडीओ जितेन्न्र देव व प्रभारी पदाधिकारी भागीरथ महतो, प्रकाश लाल साहब की उपस्थिति में बरहेट प्रखंड 25 उम्मीदवार पंचायत बरहेट बाजार से शांति देवी, छंदा बनर्जी, छुछी से हेमलाल हांसदा, तलबडिया से दुर्गा ठाकुर, पचकठिया बाजार से मीरा देवी, बरहेट संथाली से फुलचंद्र रजवार, विनिता देवी, लालपरी बीबी, कैलाश साह, सनमनी से लुखी हेम्ब्रम, जस्सी किस्कू, सीमडा से मुंशी मरांडी, छोटो हांसदा, लबरी से बिना हेम्ब्रम, झुमरी मरांडी, गोपलाडीह से सायरा खानम, भोगनाडीह से सूरज टुडू, डोराय संथाली से तालामय सोरेन, खैरवा से धनीसोरेन, खिजुरखाल से मनोज सोरेन, बरमसिया से फुलमुनी सोरेन, भोला टुडू, जलसा हेम्ब्रम, चंदन सोरेन ने नामांकन दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें