13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: 105 ???? ?????? ?? ??????? ??? 63 ???? ??????? ????

ओके :: 105 किमी लक्ष्य के विरूद्ध बनी 63 किमी ग्रामीण सड़कसड़क विहीन है जिले के कई गांव, पगडंडी के सहारे करते आवागमनसड़क निर्माण में गुणवत्ता की हो रही अनदेखी, उपायुक्त से ग्रामीणो ने की शिकायतपतना, बरहेट, बोरियो व तालझारी प्रखंड के दर्जनों गांव में पक्की सड़क नहींफोटो नंबर 2 एसबीजी 2 हैकैप्सन : ग्रामीण […]

ओके :: 105 किमी लक्ष्य के विरूद्ध बनी 63 किमी ग्रामीण सड़कसड़क विहीन है जिले के कई गांव, पगडंडी के सहारे करते आवागमनसड़क निर्माण में गुणवत्ता की हो रही अनदेखी, उपायुक्त से ग्रामीणो ने की शिकायतपतना, बरहेट, बोरियो व तालझारी प्रखंड के दर्जनों गांव में पक्की सड़क नहींफोटो नंबर 2 एसबीजी 2 हैकैप्सन : ग्रामीण क्षेत्र का सड़कप्रतिनिधि, साहिबगंज: ग्रामीण कार्य विभाग आरईओ से पांच वर्षों में 63 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण किया गया है. वहीं राज्य संपोषित योजना से 105 किमी सड़कों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया था. लक्ष्य के अनुरूप सड़क नहीं बनने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लोग पगडंडी के सहारे सफर कर प्रखंड व जिला मुख्यालय जाते हैं. पतना, बरहेट, बोरियो व तालझारी प्रखंड के कई दर्जन गांव में पक्की सड़कें नहीं है. पतना प्रखंड के चंडोला, डहूआजोर, मंझलाडीह व तेघड़ा गांव में बारहमासी सड़क नहीं है. बरहेट प्रखंड के जारपहाड़, बडा व छोटा उदाली गांवों के अलावा छूंछी पंचायत के सभी गांवों में पक्की सड़क नहीं है. तालझारी प्रखंड के भतभंगा पंचायत के गांवों में सडकेें नहीं पहुंच पाई है.लक्ष्य के विरुद्ध बनी कम सड़कवर्ष 08-09 में 10.4 किमी ग्रामीण सड़क के निर्माण का लक्ष्य था जबकि 5.9 किमी सड़क का निर्माण किया गया.वर्ष 10-11 में 15.26 किमी ग्रामीण सड़क निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध 8.9 किमी सड़क ही बन पाई थी. वर्ष 11-12 में 9.2 किमी ग्रामीण सडक के निर्माण का लक्ष्य था जबकि 6.0 किमी सड़क का निर्माण हुआ. वर्ष 13-14 में 51.4 किमी सडक के निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध 26.2 किमी सडक का निर्माण किया गया.वर्ष 14-15 में 65.62 किमी ग्रामीण सडक के निर्माण का लक्ष्य था जबकि 16.6 किमी सडक बनी.ग्रामीण सड़कों की हालतजिले के उधवा प्रखंड की ग्रामीण सड़क जो मोहनपुर आदर्श पंचायत में सुतियारपाड़ा से मोहनपुर तक बनी है. निर्माण के छह माह बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है. हाजीपुर दियारा आइओ पथ का निर्माण कई महीनो से चल रहा है. बरहडवा प्रखंड में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली दिग्धी मोड़ से एप्रोच पथ पिछले साल ही बनना शुरू हुआ है. परंतु कार्य की गति धीमी है. केलाबाडी-आतापुर सड़क का निर्माण तकनीकी स्वीकृति के बाद भी चालू नहीं हो सकी है. उधवा से राधानगर पथ का निर्माण चल रहा है. निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है. आरईओ से अभी 18 सडकों का निर्माण चल रहा है. गुणवत्ता को दरकिनार कार्य करने की शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त से की है.क्या कहते हैं डीआरडीए निदेशकजिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क का निर्माण हो ताकि सालों भर बेहतर आवागमन संभव हो सके. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग प्रयासरत है. इस साल 18 सड़कों का निर्माण चल रहा है. सभी प्रखंडों में सड़के बन रही है.श्रीपति गिरि निदेशकडीआरडीए साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें