ओके::घाट के आस-पास लगा है गंदगी का अंबारफ्लैग-बरहेट प्रखंड के गुमानी नदी के छठ घाटों का हालफोटो कल के फोल्डर में है01 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पूजा घाट पर लगा गंदगियों का अंबारप्रतिनिधि, बरहेटलोक आस्था का माहपर्व छठ आने में महज चंद दिन हीं रह गये हैं. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में बरहेट बाजार के गुमानी नदी छठ घाट के आस-पास अभी भी गंदगी का अंबार लगा है. अब तक छठ घाटों की साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. यहां छठ पूजा के लिये समिति का गठन नहीं किया गया है. जिसके कारण घाट की स्वच्छता को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. यहां छठ घाट तीन भागों में बंटा हुआ है. घाटों के लिये नदी का पानी घटाना होगा तभी व्रतियों को सुविधा होगी. घाट के चारों ओर अभी भी गंदगी आ अंबार लगा है. यदि छठ घाटों की साफ-सफाई नहीं हुई तो व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्या कहते हैं लोगछठ घाट में अभी भी गंदगी का अंबार लगा है. प्राय: लोग वहीं स्नान करने के लिये जाते हैं. नदी में पानी ज्यादा है. पूजा को लेकर पानी कम किया जायेगा. फोटो -02-दिलीप ढोली, ग्रामीणछठ घाट के आस-पास ही स्थानीय लोग शौच के लिये जाते हैं. इस कारण घाटों के आस-पास गंदगी का अंबार लगा रहता है. प्रशासन को सफाई कराने की पहल करनी चाहिए.फोटो-03-लक्ष्मी नारायण स्वर्णकार, ग्रामीण पंचायत चुनाव को लेकर लोग व्यस्त हैं. जिसके कारण घाट की ओर ध्यान कम है. फोटो-05-मिठून भगत, ग्रामीणछठ के तीन चार दिन पूर्व पूजा समिति तथा समाज के अन्य श्रद्धालु मिलकर काम करते हैं. इसलिए घाट की स्वच्छता तथा व्यवस्था में समय नहीं लगेगा.फोटो-06-रवि गुप्ता, ग्रामीणछठ पूजा के पूर्व तेली टोला तथा गुप्ता टोला से आने वाले व्रतियों को पीसीसी सड़क के निर्माण हो जाने से आसानी होगी. तथा बराज परियोजना के पदाधिकारियों से मिलकर नदी का पानी कम कराया जायेगा. फोटो-07-संजय पांडेय, ग्रामीण
???::??? ?? ??-??? ??? ?? ????? ?? ?????
ओके::घाट के आस-पास लगा है गंदगी का अंबारफ्लैग-बरहेट प्रखंड के गुमानी नदी के छठ घाटों का हालफोटो कल के फोल्डर में है01 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-पूजा घाट पर लगा गंदगियों का अंबारप्रतिनिधि, बरहेटलोक आस्था का माहपर्व छठ आने में महज चंद दिन हीं रह गये हैं. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में बरहेट बाजार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement