बोरियो में मनाया गया ठाकुर अनुकूल चंद्र का जन्म महोत्सव फोटों नं 1 एसबीजी 18,19 हैं. कैप्सन:रविवार को प्रवचन देते प्रवक्ताउपस्थित शिष्य नगर भ्रमण के लिये निकली शोभा यात्रा प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो के प्लस टू विवेकानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 128 वां जन्म महोत्सव मनाया गया. ठाकुर अनुकूल चंद्र के अनुयायियों ने कालाचंद साह एसपीआर के नेतृत्व में नगर शोभा यात्रा निकाली, जो हाई स्कूल से निकलकर यादव मोड, मेन रोड , नमस्ते रोड, शिवालय टोला, महावीर टोला, बंगाली टोला, थाना रोड होते हुए स्कूल प्रांगण पहुंची. इसके बाद यहां सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में जिला कल्याण पदाधिकारी अमित प्रकाश ने कहा कि ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का मुख्य भावधारा शुभ विवाह, शु प्रजनन एवं प्रत्येक व्यक्ति चरित्रवान हो थी. इस दौरान अनुयायी कलाचंद साह, रामजी शर्मा, मीणा दे, सुशील दे, मंगल पंडित, सुबल रूंज आदि थे.
?????? ??? ????? ??? ????? ?????? ????? ?? ???? ???????
बोरियो में मनाया गया ठाकुर अनुकूल चंद्र का जन्म महोत्सव फोटों नं 1 एसबीजी 18,19 हैं. कैप्सन:रविवार को प्रवचन देते प्रवक्ताउपस्थित शिष्य नगर भ्रमण के लिये निकली शोभा यात्रा प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो के प्लस टू विवेकानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 128 वां जन्म महोत्सव मनाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement