ओके:::::: राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध खाद्य सुरक्षा कार्ड बनाने में गरीब तबके के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप01 नवंबरफोटो संख्या-09-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-विरोध जताते ग्रामीणप्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत स्थित सोमवारी हाटपाड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को खाद्य सुरक्षा कार्ड में हुई गड़बड़ी को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि नये राशन कार्ड में सुदूर क्षेत्र के राशन डीलर का नाम अंकित किये जाने तथा परिवार के सदस्यों के नाम में गड़बड़ी कर दी गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा कार्ड बनाने में समाज के गरीब तबके के लोगों को नजरअंदाज किया गया है. वहीं पूर्वी उधवा पंचायत के ज्योत्सना बेवा, मिलन देवी, श्रवण सरकार, लक्खी बेवा, मंजु बेवा, नरेश सरकार, राजेंद्र राय, केशव बेवा, प्रदीप राय, खोगनी बेवा, रामकिशन मंडल एवं कांति बेवा सहित अन्य ने बताया कि पूर्व के अंत्योदय कार्डधारियों में अधिकांश को खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड से वंचित रखा गया है. जबकि जन वितरण प्रणाली दुकानदार को अंत्योदय कार्ड तथा सरकारी कर्मचारी को भी कार्ड आवंटित कर दिया गया है.कहते हैं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारीजिनके कार्ड में सुदूर क्षेत्र के दुकानदारों के नाम अंकित हैं. उनको चिह्नित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. रविशंकर वर्मा, एमओ
BREAKING NEWS
???:::::: ???? ????? ??? ??????? ?? ???? ????????? ?? ????? ?????
ओके:::::: राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध खाद्य सुरक्षा कार्ड बनाने में गरीब तबके के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप01 नवंबरफोटो संख्या-09-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-विरोध जताते ग्रामीणप्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत स्थित सोमवारी हाटपाड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को खाद्य सुरक्षा कार्ड में हुई गड़बड़ी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement