विराट पुस्तक मेला में उमड़ रही छात्र-छात्राओं की भीड़ फोटों नं 31 एसबीजी 9 हैं. कैप्सन: शनिवार को पुस्तक मेला में उमडी छात्र छात्राओं की भीडपांच दिन में बिका 60 हजार रूपये की पुस्तक नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के रेलवे उच्च विद्यालय के शताब्दी प्रशाल में विराट पुस्तक मेला के छठे दिन शुक्रवार को भी छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी. यहां छात्र-छात्राओं ने अपनी जरूरत की पुस्तक की खरीदारी की. पुस्तक मेला के संयोजक अभय कुमार भगत ने बताया कि मेला 4 नवंबर तक चलेगा. अब तक 60 हजार रुपये की पुस्तक की बिक्री हुई है. छात्र छात्राओ के लिये विशेष छूट की व्यवस्था है. विराट पुस्तक मेला में अषग्रंथ, गायत्री विद्या, अध्यातम विज्ञान, यज्ञ कर्म कांड, कथा पुराण, साधन संबंधी, क्रांतिध्रंमी साहित्य, व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण, गीत संगीत, परिवार निर्माण, अध्यात्मवाद व भारतीय संस्कृति, पंडित श्रीराम का जीवन दर्शन, नारी जागरण, स्वास्थ्य संबंधी, अंग्रेजी साहित्य, व्यासन मुक्ति एवं पर्यावरण, शिक्षा एवं स्वाबलंबन आदि पुस्तक के सटाल लगाये गये हैं. पुस्तक मेला के सफल संचालन में उप संयोजक गणेश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विश्वजीत केशरी, डॉ वकील पोद्दार, शिवशंकर प्रसाद निराला, हरिहर प्रसाद मंडल, वसुंधरा चौधरी, देवमनी पोद्दार, करूणमय भारती, रीता गुप्ता, पूजा भारद्वाज, सुनिता साहा, रानी श्रीवास्वत, भावना कुमारी, सुजाता कुमारी, स्वाती कुमारी, शारदा समीर, निरू पोद्दार, संजीत चौधरी आदि जुटे हैं.
????? ?????? ???? ??? ???? ??? ?????-???????? ?? ????
विराट पुस्तक मेला में उमड़ रही छात्र-छात्राओं की भीड़ फोटों नं 31 एसबीजी 9 हैं. कैप्सन: शनिवार को पुस्तक मेला में उमडी छात्र छात्राओं की भीडपांच दिन में बिका 60 हजार रूपये की पुस्तक नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के रेलवे उच्च विद्यालय के शताब्दी प्रशाल में विराट पुस्तक मेला के छठे दिन शुक्रवार को भी छात्र-छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement