28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?? ??? ?? ??-??? ??? ????? ?? ?????

ओके::छठ घाट के आस-पास लगा गंदगी का अंबार फ्लैग-अमड़ापाड़ा के दुर्गा मंदिर स्थित छठ घाट का हाल -श्रद्धालुओं को होती है परेशानी-प्रशासन नहीं कराता साफ-सफाई की उचित व्यवस्था-60 वर्षों से हो रही दुर्गा मंदिर स्थित घाट में छठ पूजा30 अक्टुबरफोटो संख्या- 01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- छठ घाट की स्थिति व घाट […]

ओके::छठ घाट के आस-पास लगा गंदगी का अंबार फ्लैग-अमड़ापाड़ा के दुर्गा मंदिर स्थित छठ घाट का हाल -श्रद्धालुओं को होती है परेशानी-प्रशासन नहीं कराता साफ-सफाई की उचित व्यवस्था-60 वर्षों से हो रही दुर्गा मंदिर स्थित घाट में छठ पूजा30 अक्टुबरफोटो संख्या- 01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- छठ घाट की स्थिति व घाट तक जाने वाली सड़क में फैली गंदगीप्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के बांसलोई नदी तट पर दुर्गा मंदिर स्थित छठ घाट व संथाली पीएचडी घाट में पिछले 60 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता आया है. पहले तो सामान्य तौर छठ व्रतियों द्वारा बांसलोई नदी तट पर पूजा-अर्चना की जाती थी. लेकिन 20 वर्षों से स्थानीय युवकों द्वारा सार्वजनिक छठ पूजा समिति के बैनर तले आकर्षक ढंग से गेट एवं विद्युत साज-सज्जा के साथ छठ महापर्व मनाया जाता है. वर्तमान में नदी घाट की स्थिति काफी खराब है. छठ घाट के आस-पास गंदगी का अंबार लगा है. वहीं घाट जाने वाली सड़क पर भी गंदगी फैली हुई है. बांसलोई नदी स्थित छठ घाट में प्रखंड के अमड़ापाड़ा, बासमती, संथाली टोला, हरिजन टोला, सकरीगली सहित आस-पास के दर्जनों टोला के लोग छठ मनाने आते हैं. क्या कहते हैं समिति के सदस्य समिति के सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष छठ घाटों की सफाई व ग्रामीणों के सहयोग से छठ पूजा की सारी व्यवस्था की जाती है.फोटो संख्या-03-संजीव भगत, सार्वजनिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष छठ घाटों की साफ-सफाई के लिये चंदा इकट्ठा कर पूजा की व्यवस्था की जाती है. स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया जाता है. इस कारण परेशानी हो रही है.फोटो संख्या-04-मंटू भगत वर्तमान में छठ पूजा समिति द्वारा बेहतर व्यवस्था की जाती है. प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया जाता है. इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है. फोटो संख्या-05-सरोज मंडलस्थानीय लोग घाट के समीप शौच करने के लिये जाते हैं. इस कारण घाट के आस-पास गंदगी रहती है. इस पर रोक लगाना चाहिए. फोटो संख्या-06-संतोष भगत समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा छठ पूजा के समय ही केवल साफ-सफाई की जाती है. घाटों की नियमित सफाई होनी चाहिए.फोटो संख्या-07-श्रीराम कुमार भगतनदी घाट के किनारे स्थानीय लोग शौच के लिये जाते हैं. इस कारण आस-पास गंदगी रहती है. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है.फोटो संख्या-08-सुमीत कुमार सिंह छठ घाट जाने वाली सड़क पर काफी गंदगी जमा रहती है. इस कारण व्रतियों को काफी परेशानी होती है. फोटो संख्या-09- कुणाल कुमार भगतछठ घाट जाने वाली सड़क की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था प्रशासन व समिति को करनी चाहिए. फोटो संख्या-10-उत्तम कुमार सागर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें