उधवा पूर्वी पंचायत की महिलाओं की राय साफ-सुथरी छवि वाले को करेंगे वोटइंट्रो :::: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाएं ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहती हैं, जो योग्य एवं स्वच्छ छवि वाला व्यक्ति हो. चुनाव में महिलाएं सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहती है. वे ऐसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है, जो उनके पंचायत का विकास करने में सक्षम हो. प्रस्तुत है कुछ महिलाओं के विचारक्या कहती है महिला मतदाता हमें स्वच्छ छवि वाले योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी के लिये वोट करना चाहिए. हमारे पंचायत में सड़क का निर्माण करना अहम मुद्दा है.फोटो-02-रूपा सरकारहमारा वोट उनके लिये होगा जो महिलाओं के उत्थान की बात करेंगे. शिक्षा के प्रति जो प्रत्याशी विशेष ध्यान देगा उसे हम प्राथमिकता देंगे. फोटो-03-छवि देवी विकास करने वाले सक्षम उम्मीदवार को ही वोट करना चाहिए. ताकि वो जीत कर क्षेत्र का विकास सुचारु ढंग से करे. फोटो-04-मिंती देवीऐसे उम्मीदवार के लिये वोट करना चाहिए जो हर वर्ग के लोगों के लिये विकास का रास्ता बनायेंगे. महिलाओं की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है. फोटो-05-सुशीला शर्मा…………काेटालपोखर पंचायत की महिलाओं की रायफोटो कल क फोल्डर में है बरहरवा में .साफ-सुथरा छवि वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. ताकि हमारे पंचायत का विकास तेजी से हो सके. फोटो-21-नंदीता देवीयोग्य एवं शिक्षित उम्मीदवार को वोट देकर अपना पंचायज प्रतिनिधि चुनेंगी. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है.फोटो-22-सिंपा देवीगांव समाज के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर जो पंचायत प्रतिनिधि की नजर रहेगी. उसे हम वोट देकर विजयी बनायेंगे. महिलाओं की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है.फोटो-23-मंजु देवीजात-पात से ऊपर उठकर मतदान करेंगे. हमारे लिये गर्व की बात है कि पंचायत चुनाव फिर से हो रहा है. गरीबों को न्याय दिलाने वाला पंचायत प्रतिनिधि चाहिए. फोटो-24-रूकसाना
BREAKING NEWS
???? ?????? ?????? ?? ??????? ?? ???
उधवा पूर्वी पंचायत की महिलाओं की राय साफ-सुथरी छवि वाले को करेंगे वोटइंट्रो :::: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाएं ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहती हैं, जो योग्य एवं स्वच्छ छवि वाला व्यक्ति हो. चुनाव में महिलाएं सोच समझ कर अपने मताधिकार का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement