मोड़े मांझी की हुई बैठक हेडिंग ::: दुष्कर्म के दो आरोपित निर्दोष करार- पीड़िता की शिकायत किसी भी थाने व न्यायालय में नहीं लेने की लिखित अपील- मोड़े मांझी की पहली बैठक में ही सुनवाई के बाद मामला निष्पादितप्रतिनिधि, मंडरोमंडरो के डाक बंगला में गुरुवार को मोड़े मांझी की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म के मामले की सुनवाई की गयी. यह बैठक राजस्व प्रधान समिति के अध्यक्ष मुंशी टुडू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी. बैठक में पीड़िता व आरोपित का बारी बारी से बयान लिया गया. जिसमें आरोपित प्रधान टुडू व भादो टुडू को निर्दोष करार दिया गया. साथ ही एक प्रस्ताव पारित किया गया कि पीड़िता यदि थाना या किसी न्यायालय में मामले से संबंधित कोई प्राथमिकी दर्ज कराने जाय तो उसके मामले को संज्ञान में ना लिया जाय. बैठक में दोनों के बयान में बाद यह साबित हो गया कि पीड़िता द्वारा आरोपितों पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है. शायद यह पहली बार है जब मोड़े मांझी की बैठक में एक ही सुनवाई के बाद किसी मामले को निष्पादित कर दिया गया हो. हालांकि इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम रहा.क्या है मामलाबता दें कि प्रखंड के भीमचक बड़ाबोटी गांव में एक युवती ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मामला गांव की पंचायत में गया. दो पक्षों की बातें सुनने के लिए गुरुवार को मोड़े मांझी की बैठक बुलायी गयी.बड़ा निर्णयबैठक के दौरान सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया कि जो युवती दुष्कर्म का आरोप लगा रही थी उसका आरोप ना तो किसी थाने में लिया जायेगा ना ही किसी अदालत में. इसकी लिखित सूचना संबंधित थाने व अदालत को भी प्रेषित कर दी गयी है.ये थे उपस्थितमौके पर हजारी प्रसाद राय, प्रधान जुगलू किस्कू, प्रधान दुखई टुडू, प्रधान लच्दू मुर्मू, ज्योति वचंद्र सिंह, चांदू पहाडिया, रहमीन शेख सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
????? ????? ?? ??? ????
मोड़े मांझी की हुई बैठक हेडिंग ::: दुष्कर्म के दो आरोपित निर्दोष करार- पीड़िता की शिकायत किसी भी थाने व न्यायालय में नहीं लेने की लिखित अपील- मोड़े मांझी की पहली बैठक में ही सुनवाई के बाद मामला निष्पादितप्रतिनिधि, मंडरोमंडरो के डाक बंगला में गुरुवार को मोड़े मांझी की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आदिवासी युवती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement