28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???????? ??? ??? ?? ??? ??? ??????? ??? ??????

ओके :: उद‍्घाटन मैच में एक गोल दाग वसंतपुर बना विजेताचौकीसाल में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू32 टीमें टूर्नामेंट में ले रही हिस्सा, फाइनल मुकाबला रविवार को29 अक्टुबरफोटो संख्या-19 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- फुटबॉल खेलते खिलाड़ीप्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड के चौकीशाल फूटबॉल मैदान में मिलन संघ की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन […]

ओके :: उद‍्घाटन मैच में एक गोल दाग वसंतपुर बना विजेताचौकीसाल में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू32 टीमें टूर्नामेंट में ले रही हिस्सा, फाइनल मुकाबला रविवार को29 अक्टुबरफोटो संख्या-19 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- फुटबॉल खेलते खिलाड़ीप्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड के चौकीशाल फूटबॉल मैदान में मिलन संघ की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन झरिया ग्राम प्रधान पंचानन सोरेन एवं चौकीशाल ग्राम प्रधान शंकर घोष ने किक लगाकर किया. उद्घाटन मैच टाईगर स्टार डूमरसोल एवं जुनियर टीम वसंतपुर के बीच हुआ. वसंतपुर की टीम 1 गोल से विजयी हुई. मिलन संघ के अध्यक्ष भवेश हेम्ब्रम ने बताया कि फाईनल मैच रविवार को होगा. फाईनल में विजेता टीम को 50 हजार एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रूपये, सेमीफाईनल में विजेता एवं उपविजेता टीम को 10-10 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया जायेगा. फुटबॉल मैच में कुल 32 टीम हिस्सा ले रहे हैं. टुर्नामेंट के सफल संचालन में सचिव नरेश साह, सदस्य अमिन मुर्मू, रेफाईल, देवीलाल, संतोष मुर्मू, जुलीन टुडू,तपन मंडल, मंटु भगत, पिंटू घोष सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें