Advertisement
तीन दिन तक रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा रहा शव
बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड पर पोल संख्या 160 तीनपुलिया के समीप पिछले तीन दिनों से पड़ी एक अज्ञात युवक की लाश को बरहरवा जीआरपी ने गुरुवार की सुबह बरामद करने तब पहुंची जब मामला अखबारों में प्रकाशित हुआ. प्रथम दृष्टया मामला किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से तीनमुहानी के पास […]
बरहरवा : पाकुड़-बरहरवा रेलखंड पर पोल संख्या 160 तीनपुलिया के समीप पिछले तीन दिनों से पड़ी एक अज्ञात युवक की लाश को बरहरवा जीआरपी ने गुरुवार की सुबह बरामद करने तब पहुंची जब मामला अखबारों में प्रकाशित हुआ. प्रथम दृष्टया मामला किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से तीनमुहानी के पास घनी झाड़ी में शव को छुपा दिये जाने का लगता है.
पूरी तरह निर्वस्त्र एवं सड़ चुके शव को देख कर ऐसा लगता है जैसे हत्या कई दिनों पहले कर के शव को झाड़ी में छुपा दिया गया हो. बुधवार जब स्थानीय लोग शव की दुर्गंध से जब खोजबीन शुरू की तो घनी झाड़ी के बीचो-बीच शव को पड़ा हुआ पाया.
शव इतनी सड़ चुकी थी की कीड़े शव का पूरा चेहरा खा चुके थे और शरीर भी सड़ चुका था. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पाठक को सूचना दिये जाने के बावजूद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची. दूसरे दिन मामला काफी गरमाने के बाद आनन-फानन में जीआरपी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भी रेल थाना पुलिस द्वारा शव को नहीं ले जाने एवं देरी को लेकर लोगों में रोष है.
हत्या का हुआ मामला दर्ज : बरहरवा रेल थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement