23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का हाइमास्क लाईट वर्षो से बेकार

प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज शहर को सुंदर व चमकाने के उद्देश्य से वर्ष 2002 को राजमहल लोक सभा क्षेत्र के तत्कालीन सांसद थोमस हांसदा ने अपने सांसद निधि से शहर के गोपालपुल चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, गोड़ाबाड़ी हाट, पूर्वी रेलवे फाटक, सुभाष चौक व लंच घाट पर हाई मास्क लाइट लगवाया है. जिसका उदघाटन 7 नवंबर […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज शहर को सुंदर व चमकाने के उद्देश्य से वर्ष 2002 को राजमहल लोक सभा क्षेत्र के तत्कालीन सांसद थोमस हांसदा ने अपने सांसद निधि से शहर के गोपालपुल चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, गोड़ाबाड़ी हाट, पूर्वी रेलवे फाटक, सुभाष चौक व लंच घाट पर हाई मास्क लाइट लगवाया है. जिसका उदघाटन 7 नवंबर 2002 को स्वयं सांसद थॉमस ने नारियल फोड़ कर किये था. मास्क लाइट एक दो वर्ष तक अपनी रोशनी से शहर को रोशन करता रहा, लेकिन दो वर्ष के बाद रख रखाव के अभाव में मास्क लाइट रोशनी देना बंद कर दिया. वर्र्तमान समय में शहर के सातों स्थानों पर लगे सभी मास्क लाइट खराब पड़ा है. इस ओर ना तो जिला प्रशासन ना ही नगर पर्षद द्वारा ध्यान दिया गया है. मास्क लाइट को यदि ठीक करा लिया जायेगा तो रात के अंधेरे में होनी आपराधिक घटना पर हद तक अंकुश लग जायेगा. क्योंकि मास्क लाइट से शहर की प्रमुख इलाकों में रोशनी रहती है.————————-फोटों नं 10 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: बंद पडा हाई मास्क लाईट शहर के सात स्थानो पर 2002 लगाया गया था सांसद निधि से हाई मास्क लाइट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें