साहिबगंज : पूर्व घोषित व राज्य संघ के आह्वान पर गुरुवार को भी एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन संयुक्त स्वास्थ्य भवन में जारी रहा. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष प्रवीर सिन्हा ने किया. दूसरे दिन भी दोनों मेन गेट पर ताला जड़ा रहा. इस दौरान कर्मियों ने जमकर नारेबाजी किया.
गुरुवार को कार्य करने पहुंचे दर्जनों नियमित कर्मचारियों को घंटों इंतजार के बाद बैरन वापस लौटना पड़ा. इस बाबत अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि जिले के चार सौ कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में राज्य व्यापी आंदोलन में संघ के साथ है. उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती हड़ताल जारी रहेंगी.
रांची रवाना
राज्य संघ के द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत रांची में पांच जुलाई को एनआरएचएम एवं निर्देशालय का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साहिबगंज जिले से 20 से 25 कर्मचारी गुरुवार को वनांचल एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हुए.
कौन कौन थे शामिल
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सिविल सजर्न कार्यालय में ताला बंदी कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष प्रवीर सिन्हा, संजय यादव, धर्मेद्र कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार, डॉ सुशांत अग्रवाल, राजकिशोर पोद्दार, अनिल पाल, जफर आलम, मीना सिंह, मुरारी गोंड, शबनम कुमारी, बबीता कुमारी, इकराम व विनय कुमार सहित सैकड़ों एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी उपस्थित थे.