30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द , यात्री परेशान

–रेल दोहरीकरण को लेकर तालझारी-साहिबगंज-मिर्जाचौकी रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावितसंवाददाता, साहिबगंजरेल दोहरीकरण काम को लेकर तालझारी-साहिबगंज-मिर्जाचौकी रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन शनिवार को लगातार छठे दिन भी अस्त-व्यस्त रहा. कई ट्रेनों को रद्द कर देने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि दोहरीकरण कार्य […]

–रेल दोहरीकरण को लेकर तालझारी-साहिबगंज-मिर्जाचौकी रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावितसंवाददाता, साहिबगंजरेल दोहरीकरण काम को लेकर तालझारी-साहिबगंज-मिर्जाचौकी रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन शनिवार को लगातार छठे दिन भी अस्त-व्यस्त रहा. कई ट्रेनों को रद्द कर देने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि दोहरीकरण कार्य को लेकर सात दिसंबर तक मेगा ब्लॉक किया गया है. ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. शनिवार को भी 53211 अप व 53412 डाउन साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर, 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर स्पेशल, 53021 अप व 53022 डाउन धुलियान पैसेंजर, 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर रद्द रही. 53029 अप यहीं से 53030 डाउन भागलपुर-आजिमगंज बन कर खुली. भागलपुर-धुलियान पैसेंजर, बरहरवा-साहिबगंज पैसेंजर व जमालपुर- रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर सात दिसंबर तक व 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर रद्द कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें