साहिबगंज : भारतीय जनवादी महिला समिति के जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन शहर के मजहर टोला में किया गया. इसमें शिक्षा व स्वास्थ्य समस्या तथा महिला सुरक्षा के लिए जोरदार आंदोलन करने का संकल्प लिया गया. राज्य कमेटी सदस्य शिवानी पाल ने कहा कि सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नारी को लोग कमजोर समझ रहे हैं. हमें लड़ कर हक लेना होगा. आये दिन दहेज हत्या, प्रताड़ना दुष्कर्म जैसे मामले आ रहे हैं.
इसके खिलाफ आगे आना होगा. समिति की ओर से 15 व 16 जून को जमशेदपुर मे होने वाली तृतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साहिबगंज से छह प्रतिनिधि का चयन किया गया है. सम्मेलन की अध्यक्षता निशा गुप्ता ने की. सचिव फरीदा खानम ने सम्मेलन में जिला कमेटी की ओर से होने वाले कार्यक्रम के लिए पांच प्रस्ताव रखे.
इससे पूर्व सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी. मौके पर कौशल्या देवी, आशा देवी, मीना कुमारी, असिमा चटर्जी, बुचिया देवी, वीणा देवी सहित दर्जनों महिला सदस्य उपस्थित थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीपीआइएम के मालेक अस्तर, श्याम सुंदर पोद्दार व मो इकबाल का प्रमुख योगदान रहा.