साहिबगंज : मेडिकल प्रवेश परीक्षा में साहिबगंज की राजिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 1865वां व झारखंड में 62 वां स्थान प्राप्त किया है. राजिका कार्डियोलॉजिस्ट बन कर समाज की सेवा करना चाहती है.
शहर के पूर्वी फाटक, सकरूगढ़ निवासी राजिका की इस सफलता पर उसके पिता व पेशे से शिक्षक जवाहर लाल सिंह तथा माता रीना सिंह काफी खुश हैं.
बचपन से ही मधावी रही राजिका ने संत जेवियर्स स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी तथा उसे 90 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे. इसके बाद बिहार के समस्तीपुर स्थित संत पाउल से उसने 83 फीसदी अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद राजस्थान के एलएन कोटा में तीन वर्षो तक कोचिंग की. राजिका ने बताया कि देश भर में 8.5 लाख छात्रों ने एनइइटी की परीक्षा दी थी.
सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुल तीन हजार सीट है. पिछले साल उसने मनीपाल से 927 वां स्थान प्राप्त किया था, लेकिन महंगे कॉलेज के कारण दाखिला नहीं ले सकी. तब उसने अपने माता-पिता से सरकारी कॉलेज में सीट प्राप्त करने का वादा किया था.
राजिका की बड़ी बहन इंजीनियरिंग कर रही है तथा एक भाई कोलकाता भवानीपुर से कॉमर्स में 10+2 व सबसे छोटा भाई संत जेवियर्स में नौवीं कक्षा का छात्र है. राजिका व उसके परिजन साहिबगंज में हृदय रोग अस्पताल बनाना चाहते हैं.