10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी होने के शक पर ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

साहिबगंज : शहर के झरना कॉलोनी में किसी आपराधिक घटना की रणनीति बना रहे पांच युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंगलवार को पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि अन्य चार भागने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने बताया कि छह युवक पिछले तीन दिन से चौधरी कॉलोनी के होटल अभिनव में ठहरे […]

साहिबगंज : शहर के झरना कॉलोनी में किसी आपराधिक घटना की रणनीति बना रहे पांच युवकों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंगलवार को पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि अन्य चार भागने में कामयाब रहे.

ग्रामीणों ने बताया कि छह युवक पिछले तीन दिन से चौधरी कॉलोनी के होटल अभिनव में ठहरे हुए थे. तीन दिनों से इन पर ग्रामीणों को शक था. पकड़े गये युवक राजकुमार यादव, पिता बलराम यादव, केचड़टोली गेड़ाबाड़ी कटिहार ने भी कबूला है कि वह और उनके साथ छिनतई व चोरी करते हैं. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही इन युवकों के मकसद का पता चल पायेगा.

होटल में इंट्री गलत : ग्रामीणों ने जब तहकीकात की तो होटल के रजिस्टर में इन युवकों ने इंट्री भी गलत की थी. ना ही कोई पहचान पत्र दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि जब प्रशासन द्वारा यह हिदायत दी गयी है कि बिना पहचान के किसी को ठहरने नहीं दिया जाय तो होटल वाले ने इन्हें कैसे ठहरने दिया.

युवक ने कबूला : पकड़े गये युवक ने कबूल किया है कि वह पांच अन्य साथियों के साथ होटल में दो रूम नंबर 110 व 111 में चार सौ रुपया रोज के हिसाब से ठहरे थे. फरार युवक त्न राहुल कुमार यादव, ज्वाला कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, अनंत कुमार यादव हैं. ये सभी कटिहार जिला के रहने वाले हैं.

इन्होंने पकड़ा : ग्रामीण प्रेम लाल यादव, मनोज पासवान, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों को इन युवकों पर शक होने पर इन्हें पकड़ने की कोशिश की जिसमें पांच भागने में कामयाब रहे. जबकि एक राजकुमार यादव पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें