25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन में लगे लोग पाेकलेन लेकर भागे

बंद मिले सभी खदान व क्रशर 16 बंडल तार व प्लास्टिक की पाइप जब्त खनन कार्य में विस्फोटक के व्यवहार के साक्ष्य मिले साहिबगंज : डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर एसडीओ अमित प्रकाश के नेतृत्व में सोमवार को मंडरो प्रखंड के महादेवगंज के दक्षिणी ओर स्थित चुवा पहाड़ पर छापेमारी की गयी. छापेमारी दल […]

बंद मिले सभी खदान व क्रशर

16 बंडल तार व प्लास्टिक की पाइप जब्त
खनन कार्य में विस्फोटक के व्यवहार के साक्ष्य मिले
साहिबगंज : डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर एसडीओ अमित प्रकाश के नेतृत्व में सोमवार को मंडरो प्रखंड के महादेवगंज के दक्षिणी ओर स्थित चुवा पहाड़ पर छापेमारी की गयी. छापेमारी दल को देखते ही खनन कार्य में लगे लोग पोकलेन लेकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए. पदाधिकारियों ने वैध व अवैध खदानों को बंद पाया. परंतु एक झोपड़ी से कुछ बिजली के तार, प्लास्टिक के पाइप बरामद किये गये. वहीं पहाड़ से उतरने के बाद पदधिकारियों ने क्रशर प्लांट का भी हाल जाना, परंतु क्रशर मशीन बंद पायी गयी और पूरा क्षेत्र सुनसान पड़ा था.
अधिकारियों का काफिला सन्नाटा देख लौट गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप व्याप्त था. सूत्रों की माने तो कहलगांव में पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पिछले 20 दिनों से पत्थर का व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. इस कारण खदान व क्रशर प्लांट बंद पाये गये. इस मौके पर मुख्य रूप से सदर डीएसपी ललन प्रसाद, मंडरो बीडीओ श्रीमान मरांडी आदि उपस्थित थे.
मंडरो सीओ के बयान पर जिरवाबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज : एसडीओ व डीएसपी के साथ मंडरो अंचल के चुवा में अवैध खनन की जांच एवं रोकथाम हेतु छापामारी की गयी. इस दौरान मौजा चुवा के जमाबंदी नंबर 4, दाग नं तीन, रकवा लगभग 33 एकड़ जमीन के आंशिक भाग में खनन कार्य पाया गया. इसको लेकर मंडरो सीओ श्रीमान मरांडी के बयान पर जिरवाबाड़ी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि छापामारी दल के पहुंचते ही खनन कार्य में लगे लोग एवं पोकलेन आदि वहां से भाग कर जंगल में प्रवेश कर गये. खनन कार्य में विस्फोटक का व्यवहार भी किया गया है. उक्त दाग पर लीज प्राप्त करने हेतु आवेदन जिला खनन कार्यालय में
प्रक्रियाधीन है. इसमें संबंधित आवेदक की संलिप्तता स्पष्ट है. खनन स्थल के पास अवस्थित फूस की झोपड़ी में विस्फोटक में प्रयोग किया जानेवाला 16 बंडल तार एवं पेप्सी कैंडी का पांच सादा एवं 2 लाल बंडल भी पाया गया. जिसे विस्फोेटक के दौरान सुरक्षा हेतु इस पेप्सी कैंडी के अंदर से तार विस्फोटक स्थल तक लाया जाता है. उक्त सामानों को जब्त कर जिरवाबाड़ी ओपी के सुपुर्द कर दिया गया हैं जब्ती सूची एवं जिम्मानामा की प्रति संलग्न है. खनन क्षेत्र एवं वहां उपलब्ध सामानों की वीडियोग्राफी करायी गयी है. जिसकी सीडी इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न है. संलग्न सीडी को देखने से स्पष्ट होगा कि बहुत बड़े भू भाग पर बड़े पैमाने पर कई मशीन लगा कर करोड़ों रुपये का पत्थर निकाल लिया गया है. जिसमें लाखों रुपये के राजस्व की चोरी की गयी है. जिला खनन कार्यालय से लीज हेतु आवेदन करने वाली कंपनी, व्यक्ति के विरुद्ध अवैध खनन, लाखों रुपये के राजस्व चोरी एवं विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. इधर, थाना प्रभारी रामानुज वर्मा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहते हैं एसडीओ
अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. लीज का आवेदन देने के बाद करोड़ों रुपये के पत्थर को अवैध रूप से खुदाई कर बेच दिया गया है. जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. जल्द ही और बड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अमित प्रकाश, एसडीओ, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें