नगर निकाय चुनाव में नहीं जमा कराया आय-व्यय का ब्योरा
साहिबगंज : नगर निकाय चुनाव में उतरे 45 प्रत्याशियों को अगला चुनाव लड़ने से वंचित किया जा सकता है. इसका कारण है कि इन प्रत्याशियों में कई ने आय-व्यय का ब्योरा निर्धारित तिथि के बाद कोषांग में जमा किया था या फिर कुछ लोगों ने ब्योरा जमा ही नहीं किया.
इसकी लिखित जानकारी निर्वाचन आयोग, रांची को दे दी गयी है. यह जानकारी डीसी ए मुथु कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 10 मई तक जिले में नगर पर्षद व नगर पंचायत चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को खर्च का ब्योरा जमा करना था. इसमें अध्यक्ष पद के दो व वार्ड पार्षद के 43 प्रत्याशियों ने निर्धारित नियम का पालन नहीं किया.
जिन प्रत्याशियों ने देर से ब्योरा जमा किया है, उसे कोषांग पदाधिकारी ने नहीं माना है. ऐसे में सरकार के द्वारा जारी निर्देश का उल्लघंन किये जाने को लेकर अगला चुनाव लड़ने पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अयोग्य घोषित किया जा सकता हैं.
सरकार को भेजी गयी सूची
डीसी ने बताया कि नगर पर्षद से अध्यक्ष पद के एक व वार्ड पार्षद के 32 तथा नगर पंचायत, राजमहल से अध्यक्ष पद के लिए एक व वार्ड पार्षद के नौ प्रत्याशियों की सूची सरकार को भेज दी गयी है.
मो नवाब का खर्च सबसे अधिक
डीसी ने बताया कि आय-व्यय का ब्योरा जमा करने के बाद सामने आया है कि नगर पर्षद, साहिबगंज से अध्यक्ष पद के चुनाव में सबसे ज्यादा राजेश गोंड ने 61,964 रुपये तथा सबसे कम अनंत गोंड 9,978 रुपये खर्च किये हैं. जबकि राजमहल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में सबसे ज्यादा मो नवाब शेख 1,53,200 रुपये तथा सबसे कम विनोद अग्रवाल ने 13,547 रुपये खर्च किये.
इन प्रत्याशियों ने नहीं दिया ब्योरा
नगर पर्षद, साहिबगंज अध्यक्ष : कुसुम देवी हांसदा
वार्ड सदस्य : वार्ड नंबर एक से मीना देवी, रीता देवी, वार्ड नंबर दो से मुकेश यादव, वार्ड नंबर तीन से अशोक कुमार सिन्हा, मनीष खुडानियां, वार्ड नंबर चार से सलमा खातून, वार्ड नंबर सात से हुसैना बीबी, वार्ड नंबर आठ से मो सरफराज, वार्ड नंबर 10 से किष्टो मोदी, राजेश कुमार सिन्हा, शंकर राउत, देवव्रत गुप्ता, वार्ड नंबर 11 से बेबी कुमारी, वार्ड नंबर 13 से मोनिका देवी, यासमीन बानो, वार्ड नंबर 15 से प्रेमलता देवी, वार्ड नंबर 16 से रीना देवी, शशि शर्मा, वार्ड नंबर 18 से मो तारिक अनवर, वार्ड नंबर 21 से रूपा देवी, विक्रम जायसवाल, वार्ड नंबर 22 से इजराफिल अंसारी, रंजित कुमार साह, सरफराज आलम, वार्ड नंबर 23 से सोनम कुमारी, वार्ड नंबर 24 से मीरा देवी, रेजी देवी, वार्ड नंबर 25 से गायत्री देवी, श्यामा देवी, सुलेखा देवी, वार्ड नंबर 26 से रिंकू देवी, सुनिता देवी, वार्ड नंबर 27 से वीणा मोसोमात, गीता देवी.
नगर पंचायत, राजमहल
अध्यक्ष : मो अब्दुल्ला
वार्ड पार्षद : वार्ड नंबर दो से शहीना बीबी, वार्ड नंबर पांच से रेहाना बीबी, वार्ड नंबर सात से आरती हलदार, नकुल वर्मन, विजय शर्मा, सागर हलदार, वार्ड नंबर आठ से कमालउद्दीन, भुवनेश्वर प्रसाद यादव तथा वार्ड नंबर नौ से हीरालाल महतो.