परेशानी. बिहार के मधुसूदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमले के बाद रेलवे ने उठाया एहतियातन कदम
Advertisement
इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले
परेशानी. बिहार के मधुसूदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमले के बाद रेलवे ने उठाया एहतियातन कदम साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच मधुसूदन रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को नक्सली हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है और कई को रद्द […]
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच मधुसूदन रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को नक्सली हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है और कई को रद्द कर दिया है. इसका असर साहिबगंज के यात्रियाें पर भी पड़ा. रेलवे के इस बदलाव के बाद साहिबगंज स्टेशन पर कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली.
स्टेशन प्रबंधक सरोज झा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी साहिबगंज नहीं आयी. 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर भी रद्द रही. 13023 अप हावड़ा गया हावड़ा तक नहीं जाकर जमालपुर से ही हावड़ा के लिए चली. 13414 डाउन दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस किऊल झाझा होकर चली. 14055 अप डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार होकर चली. वहीं 53403 अप रामपुर हाट-गया पैसेंजर पांच घंटे विलंब से चली. वहीं आनंद बिहार एक्सप्रेस रद्द रही. इससे साहिबगंज में भी यात्री परेशान रहे.
ट्रेन के इंतजार में भटकते रहे यात्री
साहिबगंज . साहिबगंज स्टेशन पर यात्री दिन भर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर भटकते नजर आये. वहीं रेलवे के पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की भीड़ लगी रही.
रेलवे पूछताछ केंद्र का नंबर महीनों से बंद, यात्री परेशानी
साहिबगंज . रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूछताछ केंद्र का नंबर 222061 कई माह से बंद है. बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है. इस कारण यात्रियों को पूछताछ करने व ट्रेनों का पता लगाने में काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement