साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में सोमवार की कय्यूम अंसारी नामक एक व्यक्ति अपना आॅटो लेकर रघुनाथ यादव के घर निकट खड़ा किया. जिस को लेकर नोकझोक हुई.
जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया. जिसमें कय्यूम अंसारी व अमजद के साथ अशोक यादव, माखन यादव व अन्य ने मारपीट कर दी. जिसमें कय्यूम अंसारी बुरी रह घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर अशोक यादव को थाना लाया गया. वहीं घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.