17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के पास चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप

बरहरवा : साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने लहूलुहान अवस्था में महिलाओं की मदद से ट्रेन उतारा. महिला को इलाज के लिए सीएचसी बरहरवा में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, गोड्डा जिले की रहनेवाली 46 वर्षीय महिला अपनी पुत्री के […]

बरहरवा : साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने लहूलुहान अवस्था में महिलाओं की मदद से ट्रेन उतारा. महिला को इलाज के लिए सीएचसी बरहरवा में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, गोड्डा जिले की रहनेवाली 46 वर्षीय महिला अपनी पुत्री के घर साहिबगंज जा रही थी. महिला गोड्डा से पीरपैंती रेलवे स्टेशन पहुंच भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर साहिबगंज के लिए रवाना हुई.

मिर्जाचौकी के पास बदमाशों ने महिला को कब्जे में लिया : इसी दौरान मिर्जाचौकी के समीप करीब पांच की संख्या में बदमाशों ने महिला को अकेले देख घेर लिया और महिला को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर उतार कर साहिबगंज से रामपुरहाट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बैठा लिया. ट्रेन में बैठाने के बाद बदमाशों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया और सकरीगली के समीप सभी दुष्कर्मी महिला को उतार कर भाग निकले. महिला तीसरी बोगी में सीट पर लहूलुहान अवस्था में गिरी हुई थी, तब तक गाड़ी बरहरवा पहुंच चुकी थी.
बरहरवा में एस्कॉर्ट पार्टी ने बेसुध पड़ी महिला को देखा : इसी दौरान बरहरवा रेलवे स्टेशन पर एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने देखा, तो इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके सिन्हा व थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने महिलाओं की मदद से बेसुध पड़ी महिला को उतार कर इलाज हेतु सीएससी बरहरवा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर पीके संथालिया के नेतृत्व में महिला का इलाज चल रहा है.
मुंह बांध साहिबगंज में उतारा, दूसरी ट्रेन में चढ़ाया, साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में हुई घटना, गोड्डा की है पीड़िता
46 वर्षीय पीड़िता अपनी पुत्री के घर साहिबगंज जा रही थी
साहिबगंज में रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने रामपुरहाट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में जबरन चढ़ाया
बोगी में और कोई पैसेंजर नहीं था
पांच की संख्या में थे बदमाश
जान से मारने की धमकी देकर पैसेंजर ट्रेन में जबरन चढ़ाया : पीड़िता
पीड़ित महिला के अनुसार, उसे अपनी पुत्री के घर साहिबगंज जाना था, लेकिन बदमाशों ने उसे बीच रास्ते में ही अपना हवस का शिकार बनाया. साहिबगंज स्टेशन के पास पांचों बदमाशों ने जान मारने की धमकी देकर उसे दूसरी ट्रेन पर चढ़ा लिया. जिस बोगी में उसे चढ़ाया, उस पर एक भी पैसेंजर नहीं था. बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके सिन्हा ने बताया कि महिला का फर्द बयान लिया गया है. मामले को यहां से साहिबगंज जीआरपी थाना हस्तांतरित कर दिया जायेगा. प्राथमिकी साहिबगंज रेल थाना में दर्ज की जायेगी. पीड़ित महिला का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है. मौके से जो भी साक्ष्य मिले हैं उसे जब्त कर फोरेंसिक जांच हेतु धनबाद भेज दिया गया है.
आरोपित जल्द पकड़े जायेंगे : एसआरपी
एसआरपी हार्दिक पी जनार्दन ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है. पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है. एक भी आरोपी बख्से नहीं जायेंगे.
संताल में भारी बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें