साहिबगंज : जिले भर में सोमवार सुबह सात बजे से जमकर बारिश हुई. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. सुबह सात से दोपहर दो बजे तक बारिश के कारण सड़क सुनसान थी. विधायक अनंत ओझा व भाजपा कार्यकर्ता के अलावा विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि व आजसू महिला मोर्चा के सदस्यों ने गांधी जयंती मनायी व धरना प्रदर्शन किया.
कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉ अमृत झा ने बताया कि 20 एमएम बारिश हुई है. जिससे किसानों को लाभ होगा. इधर, बारिश होने के कारण शहर के अधिकांश छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहे. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. स्कूल, कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय के बंद होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली.