तैयारी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर निर्देश जारी
Advertisement
तीन अक्तूबर तक शहर में ट्रकों का प्रवेश रहेगा वर्जित
तैयारी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर निर्देश जारी साहिबगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए साहिबगंज मुफस्सिल थाना व साक्षरता मोड से पहले ही ट्रकों को रोकने की व्यवस्था की गयी है. शहर में प्रवेश करने वाले यात्री […]
साहिबगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए साहिबगंज मुफस्सिल थाना व साक्षरता मोड से पहले ही ट्रकों को रोकने की व्यवस्था की गयी है. शहर में प्रवेश करने वाले यात्री बस जिरवाबाड़ी ओपी के बगल से डीसी कार्यालय होते हुए स्टेडियम रोड स्थित बस स्टैंड जायेगी. ग्रीन होटल के पास बनेड्राप गेट से होकर वाहनों का घाट रोड में प्रवेश कराया जायेगा. अगले तीन दिनों तक सभी प्रकार के वाहनों का इस रोड से आने जाने पर प्रतिबंध है.
कृष्णनगर मछली मार्केट के पास रेलवे फाटक के पास बनाये गये ड्राप गेट से मछली मार्केट, बडी दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. साहिबगंज रेलवे स्टेशन से रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट होते हुए जेएन राय रोड पर होटल कलिंगा के पास निकलने वाले रोड पर वनवे रहेगा.
इस पथ पर हर प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. श्रद्धालु रेलवे स्टेशन की ओर से रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट होते हुए दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करते हुये होटल कलिंगा की ओर से मुख्य पथ पर निकल जायेंगे. उधर, टमटम स्टैंड के पास रेलवे पुल से झरना कॉलोनी जोन वाले पथ को वन वे किया गया है. इस रोड में रेलवे पुल होकर झरना कॉलोनी की ओर वाहनों को जाने की अनुमति रहेगी. मजहर टोला में घुसकर हटिया जाने वाले मार्ग पर भी बैरियर लगाया जायेगा.
विसर्जन को ले बंद रहेगी एलसी रोड की गलियां
एसडीओ अमित प्रकाश व डीएसपी ललन प्रसाद ने यातायात व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारी ने साक्षरता मोड़ से लेकर घोरमाड़ा पुल तक यातायात व्यवस्था व पूजा पंडाल तक भक्तों के आवाजाही व भीड़ को लेकर आने जाने वाले पथ पर बड़े वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया.
कई जगहों पर वनवे लगाया. इधर निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर एक अक्तूबर को संवेदनशील एलसी रोड से जुड़ने वाली छोटी-छोटी गलियों व पथ को बंद रखा जायेगा. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, नगर थाना प्रभारी अनूप प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement