साहिबगंज : जिले के विद्युत विभाग में कई नये जेइ, एइ ने काम संभाल लिया है. साहिबगंज के अलावा राजमहल व बरहरवा विद्युत अनुमंडलों में काम संभालने से बेहतर तरीके से बिजली आपूर्ति हो रही है. दुर्गा पूजा पर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. साहिबगंज के बिजली विभााग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा ने बताया कि साहिबगंज शहरी में जेइ दामोदर कुमार,
महाराजपुर में जेइ अजय हंस, एमआरटी में प्रदीप कुमार राय सहायक अभियंता व बरहरवा में एइ ओम प्रकाश चौहान ने काम संभाला है. इसके अलावा भीष्म कुमार को कार्यपालक अभियंता एमआरटी व स्टोर का प्रभार अधीक्षण अभियंता ने सौंपा है.