बोरियो : झारखंड के साहेबगंज जिला के बोरियो थाना क्षेत्र के पाराडर गांव में जमीन-जायदाद हड़पने के मकसद से चुडरू मुर्मू की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को खेत में गाड़े गये चुडरू के शव को निकाला है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कब्र से चुडरू का शव निकाला, तो सिर्फ हड्डियों का ढांचा बचा था.
चुडरू के कंकाल को जांच के लिए फाॅरेंसिक लैब भेजने की तैयारी हाे रही है. चुडरू की हत्या मामले में आठ को नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित मंगल हेंब्रम, नाइकी हेंब्रम, जेठा मुर्मू, अनु टुडू व ग्राम प्रधान चांद मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दंडाधिकारी सह बोरियो बीडीओ आशीष मंडल की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें : IN PICS झारखंड : जमशेदपुर के धतकीडीह में बंद बूचड़खाने और अन्य जगहों पर छापामारी, 45 मवेशी जब्त, एक गिरफ्तार
चुडरू की जमीन-जायदाद पर थी सबकी नजर : चुडरू की बुआ मेरू मुर्मू ने बताया कि चुडरू के मां-पिता की मौत हो जाने के बाद वह पाराडार निवासी मंगल हेंब्रम के घर में रह कर गाय चराने व खेतीबाड़ी का काम करता था. चुडरू को काफी जमीन जायदाद थे. इस पर सबकी नजर थी. कुछ दिनों पूर्व चुडरू मवेशी चराने बहियार गया था. इसी दौरान मवेशी दूसरे के खेत में लगी फसल चर गया.
इस मामले में पंचायत बैठी और पंचायत ने मंगल हेम्ब्रम को जुर्माना देने को कहा, क्याेंकि चुडरू जिस मवेशी को चराने गया था, वह मंगल हेंब्रम के थे. पंचायत ने कहा कि जिसका मवेशी है, जुर्माना वही भरेगा. इस पर मंगल हेम्ब्रम व उसकी पत्नी नाइकी हेम्ब्रम के मन में काफी गुस्सा था. इसी को लेकर मंगल व उसकी पत्नी ने जेठा मुर्मू व उसकी पत्नी के साथ मिलकर चुडरू की हत्या कर दी. बुआ ने बताया कि चुडरू को मार कर उसकी जमीन जायदाद पर मंगल कब्जा करना चाहता था.
इसे भी पढ़ें : #Jharkhand : पलामू में तीन नक्सली गिरफ्तार, हुसैनाबाद पुलिस ने पकड़ा
शव छिपाने के लिए रचा षड्यंत्र : चुडरू की बुआ ने यह भी बताया कि उसकी हत्या कर मंगल हेम्ब्रम व अन्य सहयोगियों ने ग्राम प्रधान चांद मुर्मू व अनु टुडू के साथ मिल कर षड्यंत्र रचा. पहले चुडरू के शव को मकई के खेत में रखा. फिर शव को कुएं में फेंक दिया. फिर वहां से शव को निकाल कर पूरी तरह साक्ष्य को छिपाने के लिए चार दिन बाद कुछ लोगों के सहयोग से शव को कुएं से निकाल कर सोकड़ा (खेत का नाम) में दफना दिया.
गांव में हुई पंचायती : हत्या के बाद भी गांव में पंचइती हुई. हत्या का मामला पंचों के सामने रखा गया. गांव की बात बाहर न जाये, इसको लेकर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत बैठी. इसमें हत्यारोपी मंगल हेम्ब्रम, नाइकी हेम्ब्रम व जेठा मुर्मू को चुड़का की हत्या के मामले में दोषी मानते हुए जुर्माना सुना दिया. जुर्माने में तीनाें आरोपियों से दाे-दो गाय मांगी गयी. जब आरोपितों ने गाय नहीं दिया, तो यह बात लोगों के गले नहीं उतरी. मदद के एवज में मंगल व अन्य से यह गाय मांगी गयी थी. ग्रामीण गुस्से में आकर मंगलवार को मंगल, नाइकी व जेठा को बंधक बना लिया.
इसे भी पढ़ें : सामूहिक प्रयास से बदलेगी राज्य की तसवीर, इंटर विश्वविद्यालय चांसलर्स ट्रॉफी कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोलीं राज्यपाल
बंधक की सूचना पर पुलिस पहुंची : पुलिस को सूचना मिली कि किसी हत्या मामले में तीन लोगों को पाराडार गांव में तीन लोगों को बंधक बनाया गया है. पुलिस दंडाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में गांव पहुंची. तीनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया फिर कहानी सुन पुलिस भी दंग रह गयी. निशानदेही पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया. गांव पहुंचे थाना प्रभारी सुशील कुमार, एएसआइ मनोज सिंह, एमडी होरो दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे.
बढ़िया कमाता था चुडरू : ग्रामीणों से मिली जानकारी चुडरू मुर्मू कई बार रोजगार करने के लिये दिल्ली गया था. लौटने के बाद मोटी रकम लाता था. रोजगार के पैसे से मंगल हेंब्रम के घर में धानकुटनी मशीन लगाया है. साथ ही चुडरू मुर्मू की अत्यधिक जमीन है. हत्या करने के पीछे जमीन जायदाद हड़पने की आशंका जतायी जा रही है. बरहाल पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल करने में जुटी हुई है.