चुनाव परिचर्चा. साहिबगंज जिला कांग्रेस के चुनाव पदाधिकारी ने साधा निशाना, कहा
Advertisement
जाति, धर्म के नाम पर देश बांटना चाहती भाजपा
चुनाव परिचर्चा. साहिबगंज जिला कांग्रेस के चुनाव पदाधिकारी ने साधा निशाना, कहा जिला व प्रखंड के कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर परिचर्चा हुई. इसमें चुनाव पदाधिकारी अदानकी दमाकर व पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम मौजूद थे. जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए 20 लाख नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर बल दिया. साहिबगंज : जिला […]
जिला व प्रखंड के कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर परिचर्चा हुई. इसमें चुनाव पदाधिकारी अदानकी दमाकर व पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम मौजूद थे. जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए 20 लाख नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर बल दिया.
साहिबगंज : जिला कांग्रेस कमेटी का संगठनात्क चुनाव को लेकर केंद्रीय कमेटी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उप जिला पदाधिकारी नियुक्त किये गये . गुरुवार को शहर के चौधरी कॉलोनी स्थिति एक होटल में जिला व प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक चुनाव परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पाकुड़ विधायक सह सीएलपी लीडर आलमगीर आलम थे. वहीं केंद्रीय कमेटी द्वारा भेजे गये तेलंगाना के कांग्रेसी नेता सह साहिबगंज जिले के डीआरओ आदनकी दमाकार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. डीआरओ कहा कि भाजपा जाति, धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूर्व के कांग्रेसियों की कुर्बानी को याद दिलायी.
कहा कि आरएसएस आजादी के पूर्व से ही देश बांटने की बात कहा रही है. कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है. इस लिए पार्टी से ज्यादा-से-ज्यादा आमजनों को जोड़ने का काम करें. 20 लाख नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य है. कार्यकर्ताओं के सहयोग से बूथ लेबल कमेटी, प्रखंड कमेटी, जिला कमेटी, प्रदेश कमेटी व एआइसीसी बनाया जाना है. दो अक्तूबर पूरे देश में चुनाव किया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित सीएलपी लीडर आलम ने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव का टिप्स दिया. स्थानीय व प्रदेशस्तर के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखी. प्रदेश महासचिव व एमटी राजा ने कहा कि पार्टी के हर नियम को शत प्रतिशत पालन करते हुए बूथ लेकर से लेकर प्रखंड व जिला स्तर का चुनाव संपन्न कराया जायेगा. प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव ने देश में उत्पन्न राजनीति की हलचल पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष मुफक्कर हुसैन, गुलाम रब्बानी, अनुकूल चंद्र मिश्रा, मुर्शाद अली, युवा जिलाध्यक्ष एखलाक नदीम, हरेराम ओझा, एआरओ अरुण कुमार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर विमल देव भगत, रवि शंकर सिंह, मो सादीक अंसारी, सत्यप्रकाश गोस्वामी, बबलू तिवारी, कलीमुद्दीन, बरकत खान, उमेद अली, मो शकील रिजवान, सुलतान , गुलाम रब्बानी, नीलू तिवारी सुनील पासवान, महेंद्र पासवान, अश्वनी आनंद, गुड्डू सहित अन्य उपस्थित थे.
नौ को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव : आलमगीर
पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य को अस्थिर कर दिया है. इसको लेकर तीन सूत्री कार्यक्रम के तहत नौ अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इसमें राज्य से करीब एक लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे. कहा कि सबसे बड़ी समस्या सीएनटी-एसपीटी, दूसरा बेलगाम कानून व्यवस्था व तीसरी आत्महत्या कर रही किसानों की समस्या है. आदिवासियों की जमीन को खुले आम बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को दिया जा रहा है. किसानों आत्महत्या कर रहे हैं. यह गूंगी और बहरी सरकार सिर्फ देश को बेचने में लगी है.
बूथ प्रखंड व जिला प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त
साहिबगंज सदर ध्रुव नारायण सिंह, रंजीत टुडू, साहिबगंज नगर रफाजुल हक, शकील अंसारी, राजमहल गुलाम रब्बानी, ऐनूल हक अंसारी, उधवा जय प्रकाश सिन्हा, मो हेजाज,मंडरो अनुकुल चंद्र मिश्रा, मो नेजामुद्दीन,बोरियो नीरज हेंब्रम, अशोक पासवान,तालझारी हरे राम ओझा, कृष्ण शर्मा,बरहेट मो नसीर उद्दीन, बरकत खान,पतना तजबुल हक, अजमत हुसैन,बरहरवा उमेद अली, मुर्शाद अली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement