पुलिस ने जब्त की बस
Advertisement
बस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने जब्त की बस बरहेट : थाना क्षेत्र के तलबड़िया पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर सोसोटोला पुलिया के पास हूल दिवस पर रैली लेकर गये एक बस की चपेट में आने से खाते हांसदा (50 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई बाबूराम हांसदा ने बरहेट थाना में […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के तलबड़िया पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर सोसोटोला पुलिया के पास हूल दिवस पर रैली लेकर गये एक बस की चपेट में आने से खाते हांसदा (50 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई बाबूराम हांसदा ने बरहेट थाना में बस चालक के विरुद्ध कांड संख्या 35/17 दर्ज कराया है. जिसमें बाबूराम ने बताया कि उसका भाई 30 जून को भोगनाडीह गरीब कल्याण मेला से अपराह्न अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान सोसोटोला के पास पुलिया पर वह आराम करने लगा तभी झामुमो की रैली में आयी बस डब्ल्यूबी 53 बी 4909 पुलिया समीप बैंक करने आया जिसका चालक नशे में था और बस को बैक के दौरान ही पुलिया पर बैठा खाते हांसदा को रौंद डाला. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बस को जब्त कर लिया है. जबकि चालक घटनास्थल से ही फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement