Advertisement
एक्ट का सरलीकरण किया जायेगा : मंत्री
बरहेट : वीर-शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस समारोह सह गरीब कल्याण मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी भोगनाडीह पहुंचे. मंत्री बाउरी ने अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिजनों से मुलाकात […]
बरहेट : वीर-शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस समारोह सह गरीब कल्याण मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी भोगनाडीह पहुंचे.
मंत्री बाउरी ने अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने कहा :संताल के इस धरती से सिदो-कान्हू ने जिस प्रकार भारत को आजादी दिलाने में 1855 में विद्रोह छेड़ा था. उनके हजारों साथियों की कुरबानी की देन है कि आज हम स्वतंत्र रूप घूम रहे हैं.
एसपीटी-सीएनटी एक्ट पर विपक्ष ने किया गलत प्रचार : हमारे आदिवासी भाइयों को कुछ राजनीतिक दल के लोग उल्टी-सीधी बातें समझा कर अब तक राजनीतिक करते आये थे. लेकिन उनकी कथनी और करनी हम सबों के सामने आ चुकी है. एसपीटी व सीएनटी एक्ट में सरकार ने सरलीकरण किया तो विपक्ष ने गलत तरीके से प्रचार-प्रसार कर कुछ लोगों को उकसाने का काम किया है.
हमारी सरकार आदिवासियों के हित में ही एसपीटी व सीएनटी एक्ट में सरलीकरण लायी है. जिस प्रकार राज्यपाल ने पुनर्विचार के लिये एसपीटी व सीएनटी एक्ट को लौटाया है. उसके बाद हमारी सरकार सभी दलों के नेताओं से वार्ता कर सरलीकरण का काम करेगी. एसपीटी व सीएनटी एक्ट के सरलीकरण से आदिवासियों का चहुंमुखी विकास होगा. केंद्र में नरेंद्र मोदी व झारखंड में रघुवर सरकार के नेतृत्व में ‘सबका साथ-सबका विकास’ की तर्ज पर कार्य चल रहा है.
पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि सिद्धो-कान्हू के भोगनाडीह गांव को पहचान दिलाने में उन्होंने दिल्ली के संसद भवन में आवाज उठायी है. आज हमारे सिदो-कान्हू के नाम पर कुछ राजनीतिक दल के नेता अपने हितैषी बताकर राजनीति करने में लगे हैं. एसपीटी व सीएनटी एक्ट के सरलीकरण से आदिवासियों का विकास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement