रांची. झारखंड विधानसभा की ओर से एक और दो मार्च को विधायकों के लिए प्रबोधन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इसमें उद्घाटन सत्र के अलावा पांच तकनीकी सत्र होंगे. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मुख्य अतिथि व संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो करेंगे.
विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र में होगी
चर्चा
पहले तकनीकी सत्र में सदन की गरिमा बनाये रखने में विधायकों की भूमिका विषय पर विधायक सीपी सिंह का संबोधन होगा. लोकतंत्र एवं समावेशी विकास विषय पर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर व संसदीय विशेषाधिकार विषय पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का संबोधन होगा. दूसरे तकनीकी सत्र में संघवाद एवं राज्य विधायिका की चुनौतियां विषय पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश प्रकाश डालेंगे. तीसरे तकनीकी सत्र में पीआरएस की टीम प्रभावी विधायिका, सदन में जनसरोकार के मुद्दे उठाने के साधन, विधायी एवं वित्तीय कार्य, प्रत्यायुक्त विधान, समिति व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी देगी. इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों के सवाल भी लिये जायेंगे. चौथे तकनीकी सत्र में बजट एवं राज्यों की वित्तीय स्थिति पर संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर विचार रखेंगे.
विधानसभा प्रक्रिया की मिलेगी जानकारी
पांचवें सत्र में विधानसभा के संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज विधि निर्माण के संबंध में विधायकों का दायित्व व झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली की आधारभूत अवधारणा पर प्रकाश डालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है