एसएस मेमोरियल कॉलेज में यूथ फेस्टिवल इंजोत 2025 का समापन
रांची. सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में तीन दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्टिवल इंजोत-2025 का गुरुवार को समापन हो गया. तीन दिनों में कॉलेज के विद्यार्थियों की कला, प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए कुल 17 प्रतियोगिता के लिए मंच मिला. कविता और गीत प्रतियोगिता सहित एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य सामूहिक नृत्य का भी आयोजन किया गया. साहित्य और संगीत से जुड़े इस कार्यक्रम में मोनिका मुंडू, मनपुरन नायक, मनीष बरवार भी शामिल हुए. जबकि समारोह के मुख्य अतिथि रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि इस कॉलेज के विद्यार्थी उत्कृष्ट नागरिक बनकर न केवल अपने परिवार और कॉलेज बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव बढ़ायेंगे. मंच संचालन डॉ सीमा सुरीन व प्रो गायत्री सिन्हा ने किया.इस अवसर पर डॉ रानी प्रगति प्रसाद, डॉ आरएन पांडे, डॉ आरएन सिंह, डॉ संजय कुमार षाड़ंगी, डॉ सुभाष साहू, डॉ रवि कुमार दास, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ सीमा सुरीन, डॉ सावित्री बड़ाइक, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ रंजीत कुमार चौधरी, डॉ अनीता कुमारी, डॉ बीपी अखौरी, डॉ मंजू सिंकू, डॉ राजश्री इंदवार, डॉ ऊषा किड़ो, डॉ कन्हैया लाल, डॉ तनुज खत्री आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

