फ्लिपकार्ट की Buy Buy 2025 सेल में iPhone 16 पर जबरदस्त ऑफर आया है.लॉन्च के समय प्रीमियम कीमत वाला यह फोन अब ₹55,999 में मिल रहा है. सवाल यही है कि क्या यह डील आपके लिए सही है या फिर इंतजार करना बेहतर होगा.
परफॉर्मेंस में अब भी धाकड़
iPhone 16 को Apple ने A18 चिपसेट के साथ पेश किया था.गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक यह फोन बिना किसी रुकावट के चलता है. लंबे गेमिंग सेशन में भी फोन गर्म नहीं होता और आज के एंड्रॉयडफ्लैगशिप्स को टक्कर देता है.
बैटरी और चार्जिंग
इस बार Apple ने बैटरी पर खास ध्यान दिया. 3,561mAh बैटरी आसानी से पूरा दिन निकाल देती है.गेमिंग और सोशल मीडिया के बाद भी बैकअप मजबूत रहता है. हालांकि चार्जिंग स्पीड सिर्फ 25W है, जो एंड्रॉयड के मुकाबले धीमी लगती है. MagSafe सपोर्ट जरूर प्लस पॉइंट है.
कैमरा क्वाॅलिटी
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए iPhone 16 शानदार विकल्प है.48MP मेन और 12MPअल्ट्रावाइड कैमरे लगातार अच्छे रिजल्ट देते हैं.सेल्फी कैमरा भी 12MP का है. हां, टेलीफोटो लेंस की कमी महसूस हो सकती है.
डिस्प्ले में निराशा
सबसे बड़ी कमी डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की है. 2025 में जहां हर फोन 120Hz या उससे ऊपर दे रहा है, वहीं iPhone 16 अब भी 60Hz पर अटका है.OLED पैनल की क्वाॅलिटी बेहतरीन है, लेकिन स्मूदनेस की कमी खलती है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy Sale में लुढ़के Vivo T4 Ultra 5G के दाम, बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका
यह भी पढ़ें: 28,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 FE, साल के आखिरी सेल में Flipkart दे रहा जबरदस्त ऑफर

