13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 रिचेस्ट क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें

Cricketers Net Worth: दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेटरों की संपत्ति में सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी सबसे ऊपर हैं. सचिन के पास 1,411 करोड़ और धोनी के पास 1,054 करोड़ की संपत्ति है. विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा, जेक कैलिस, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और शेन वाटसन भी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति के साथ सूची में शामिल हैं. क्रिकेट और विज्ञापनों से मिली कमाई ने इन खिलाड़ियों को अत्यधिक समृद्ध बनाया है.

Cricketers Net Worth: प्रतिभा से आदमी की पहचान बनती है. कई लोग प्रतिभा की वजह से काफी लोकप्रिय हो जाते हैं, लेकिन क्रिकेटर्स की बात ही कुछ और है. क्रिकेटर्स अपनी प्रतिभा और मैदान पर की गई मेहनत की वजह से पॉपुलर हो जाते हैं, लेकिन स्थिरता, अनुशासन और स्मार्ट चॉइस की वजह से क्रिकेटर्स की पिच के बाहर भी लेगेसी बनती है. क्रिकेट सिर्फ रन, विकेट और पॉपुलरिटी ही नहीं देता, बल्कि मोटी कमाई करने का एक बहुत बड़ा जरिया भी देता है. क्रिकेटर्स के बारे में बात की जाए, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की संपत्ति के आगे कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं टिकता. आइए, इन दोनों महान क्रिकेटरों के अलावा दुनिया के टॉप 10 क्रिकेटर्स की संपत्ति के बारे में जानते हैं.

सचिन तेंडुलकर

जेनजी क्रिकेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर संपत्ति के मामले में भी पहले नंबर पर आते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सचिन तेंडुलकर के पास 1,411 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. यह प्रॉपर्टी उनकी मैच फीस के अलावा, विज्ञापनों और काउंटी मैचों से हासिल हुई है.

महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल के नाम से विख्यात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिकेटरों की प्रॉपर्टी के मामले में सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे पायदान पर हैं. उनके पास कुल 1,054 करोड़ की संपत्ति है. सबसे खास बात यह है कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन और क्रिकेट से आमदनी करने के साथ-साथ खेती-किसानी और मुर्गी पालन से भी आमदनी करते हैं. रांची स्थित फार्म हाउस में कड़कनाथ मुर्गा का पालन किया जाता है.

विराट कोहली

भारत के दिग्गज धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली संपत्ति के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उनके पास करीब 1,034 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास क्रिकेट और आईपीएल के अलावा कंपनियों के शेयरों में निवेश से भी आमदनी होती है. उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में पूंजी लगाई हुई है. इसके अलावा, उन्हें विज्ञापन से भी आदमनी हो जाती है.

रिकी पॉन्टिंग

संपत्ति के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर हैं. उनके पास कुल 581 करोड़ रुपये की संपत्ति है. रिकी पोंटिंग की आमदनी का मुख्य स्रोत क्रिकेट के अलावा आईपीएल भी है. वे 2025 के सीजन से पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के हेड-कोच बन गए हैं. पंजाब किंग्स ने 4-साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यानी पोंटिंग 2028 तक टीम के हेड कोच रहेंगे. इससे पहले उन्होंने लंबे समय तक दिल्ली कैपिटल (डीसी) कोच थे, लेकिन 2024 के आईपीएल के बाद उनकी कोचिंग समाप्त हो गई थी. इसके अलावा, पोंटिंग अभी भी ऑस्ट्रेलिया में होबार्ट ह्यूरिकेन्स के स्ट्रैटेजिक-हेड हैं, जो उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) से जोड़ता है.

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी संपत्ति के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. उनके पास करीब 498 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वे इस समय क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए परफॉरमेंस मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. इस भूमिका में उनका काम खिलाड़ियों को तकनीकी-रणनीतिक सलाह देना, मेंटल एप्रोच सुधारना, और कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर टीम के लिए रणनीति तय करना है.

शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न संपत्ति के मामले में छठे स्थान पर हैं. 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के कोह समुई में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था. उनके पास करीब 415 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

जेक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जेक कैलिस संपत्ति के मामले में सातवें स्थान पर हैं. उनके पास करीब 399 करोड़ रुपये की संपत्ति है. कैलिस को 2025 के होम समर के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है. वे टीम-कैम्प्स में शामिल होते हैं, टीम को प्रैक्टिस व रणनीति में मदद करते हैं. इससे पहले वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल संपत्ति के मामले में आठवें स्थान पर हैं. उनके पास करीब 374 करोड़ की संपत्ति है. 2025 में क्रिस गेल को लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया है.

वीरेंद्र सहवाग

नजफगढ़ के नवाब से विख्यात तिहरा शतक जमाने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग संपत्ति के मामले में नौवें स्थान पर हैं. उनके पास कुल 332 करोड़ की संपत्ति है. 2025 में सहवाग सक्रिय रूप से टीवी और डिजिटल मीडिया पर कमेंटेटर और क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका निभा रहे हैं. एशिया कप 2025 के दौरान उन्हें कमेंट्री पैनल में देखा गया. खेल के बाद भी सहवाग विभिन्न ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं और मीडिया-एपियरेंस, सोशल मीडिया या दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी उपस्थिति बनाए रखते हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला, जान जाएगा तो म्यूचुअल फंड से कमा लेगा 1 करोड़

शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन संपत्ति के मामले सबसे निचले 10वें पायदान पर हैं. उनके पास कुल 332 करोड़ रुपये की संपत्ति है. भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शेन वाटसन की संपत्ति एक बराबर है. शेन वाटसन को नवंबर 2025 में को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सहायक-कोच नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 सीजन से है.

इसे भी पढ़ें: पुतिन और ट्रंप में से कौन हैं सबसे अमीर राजनेता? दुनिया के टॉप 10 सुपररिच लीडर्स को जानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel