ePaper

पुतिन और ट्रंप में से कौन हैं सबसे अमीर राजनेता? दुनिया के टॉप 10 सुपररिच लीडर्स को जानें

6 Dec, 2025 7:14 pm
विज्ञापन
Putin vs Trump Net Worth

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (दाहिने)

Putin vs Trump Net Worth: व्लादिमीर पुतिन लगभग 200 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर राजनीतिक नेता माने जाते हैं. डोनाल्ड ट्रंप 7.2 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ इस सूची में शामिल हैं. रिपोर्ट्स में अलेक्जेंडर लुकाशेंको, किम जोंग उन, शी जिनपिंग, एर्दोगन, इल्हाम अलीयेव और सिरिल रामाफोसा जैसे नेताओं की संपत्ति का भी उल्लेख है. यह सूची वैश्विक नेताओं की आर्थिक ताकत और उनके प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शाती है.

विज्ञापन

Putin vs Trump Net Worth: दुनिया के राजनीतिक मंच पर कई नेता केवल सत्ता और प्रभाव के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी विशाल संपत्तियों के कारण भी चर्चा में रहते हैं. इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम हमेशा सबसे ऊपर आता है. आइए, जानते हैं कि किसके पास कितनी संपत्ति है और कौन दुनिया के सबसे अमीर राजनेता हैं?

व्लादिमीर पुतिन के 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे अमीर राजनीतिक नेताओं में माने जाते हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर तक बताई जाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि पुतिन की संपत्ति रूस की प्रमुख ऊर्जा कंपनियों, गैस, तेल और नेचुरल रिसोर्स सेक्टर में उनकी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी से जुड़ी है. हालांकि, उनकी असली संपत्ति का आधिकारिक खुलासा कभी नहीं हुआ, लेकिन अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक इसे दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक संपत्तियों में से एक मानते हैं.

अलेक्जेंडर लुकाशेंको के पास 9 बिलियन डॉलर

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस के लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे अलेक्जेंडर लुकाशेंको की कुल संपत्ति लगभग 9 बिलियन डॉलर तक आंकी जाती है. हालांकि, उनकी संपत्ति के बारे में ठोस आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके प्रभाव और दशकों तक सत्ता में बने रहने से उन्हें काफी आर्थिक फायदा मिला है.

डोनाल्ड ट्रंप के 7.2 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे मशहूर बिजनेस-लीडर्स में से एक हैं. उनकी संपत्ति के मुख्य स्रोतों में रियल एस्टेट, होटल चेन, गोल्फ रिसॉर्ट्स, ब्रांड डील्स और टीवी एवं मीडिया वेंचर शामिल हैं. ट्रंप की अनुमानित नेट वर्थ 7.2 बिलियन डॉलर है, जो राजनीति में आने से पहले बनाए गए उनके विशाल बिजनेस एम्पायर का नतीजा है.

किम जोंग उन के पास 5 बिलियन डॉलर की दौलत

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की संपत्ति लगभग 5 बिलियन डॉलर मानी जाती है. चूंकि, उत्तर कोरिया एक अत्यंत केंद्रीकृत और गोपनीय राज्य है, इसलिए उनकी असली नेट वर्थ की पुष्टि करना मुश्किल है. अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों में उनके नाम पर लग्जरी यॉट, प्राइवेट विमान, सरकारी संसाधनों पर नियंत्रण जैसी संपत्तियों का उल्लेख मिलता है.

शी जिनपिंग के पास 1.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संपत्ति अन्य बड़े नेताओं की तुलना में कम मानी जाती है. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर बताई जाती है, जो अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों में उनके परिवार से जुड़ी संपत्तियों और निवेशों से निकाली गई है. हालांकि, चीन में नेताओं की व्यक्तिगत संपत्ति आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं होती.

टियोडोरो ओबियांग न्गुएमा के पास 600 मिलियन

इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति टियोडोरो ओबियांग न्गुएमा अफ्रीका के सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले नेताओं में शामिल हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति 600 मिलियन डॉलर तक बताई जाती है. उनके परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल और संपत्तियों के बारे में अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों में अक्सर चर्चा होती रहती है.

पॉल कगामे के पास 500 मिलियन डॉलर

रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे की नेट वर्थ लगभग 500 मिलियन डॉलर मानी जाती है. वर्षों से सत्ता में रहने और देश के कई महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों पर प्रभाव ने उनकी संपत्ति को बढ़ाया है.

रेसेप तैयप एर्दोगन के पास 500 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की संपत्ति भी करीब 500 मिलियन डॉलर आंकी जाती है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, उनकी संपत्ति संपत्तियों, विभिन्न निवेशों और लंबे राजनीतिक कार्यकाल से जुड़े आर्थिक लाभों पर आधारित है.

इल्हाम अलीयेव के पास 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव की अनुमानित नेट वर्थ 500 मिलियन डॉलर है. ये आंकड़े देश की प्राकृतिक संपत्तियों और पारिवारिक व्यवसायों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय आकलनों पर आधारित हैं.

सिरिल रामाफोसा के 450 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा राजनीति में आने से पहले एक बड़े कारोबारी थे. उनकी संपत्ति लगभग 450 मिलियन डॉलर मानी जाती है, जो मुख्य रूप से माइनिंग, फाइनेंस और एग्रीकल्चर सेक्टर में किए गए निवेशों से आती है.

इसे भी पढ़ें: आप भी बन सकती हैं एलआईसी का बीमा एजेंट, हर महीने मिलेंगे 7,000 रुपये और मोटा कमीशन

पुतिन सबसे अमीर नेता

इन सभी नेताओं में व्लादिमीर पुतिन सबसे आगे हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचती है. दूसरे स्थान पर लुकाशेंको और तीसरे पर डोनाल्ड ट्रंप आते हैं. यह सूची बताती है कि राजनीतिक शक्ति, संसाधनों पर नियंत्रण और लंबे समय तक शासन कई नेताओं की विशाल संपत्तियों के पीछे मुख्य कारण हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला, जान जाएगा तो म्यूचुअल फंड से कमा लेगा 1 करोड़

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें