13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20000 रन का आंकड़ा छू रोहित शर्मा ने ठोका 2027 वर्ल्ड कप का दावा, चयनकर्ताओं की बढ़ी टेंशन

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी तरह की टीम बिल्कुल वैसी ही है जैसी आप किसी बल्लेबाज से उम्मीद करते हैं. रोहित के 20,000 रन तीनों प्रारूपों में हैं, जिनमें से लगभग 11,500 रन वनडे मैचों में आए हैं, जहां वह 33 शतकों के साथ भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

Rohit Sharma Record: विशाखापत्तनम में शनिवार शाम एक शानदार मुकाबला देखने को मिला, जहां भारत ने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा ने तेजी से 75 रन बना डाले और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब उन्होंने अपना 27वां रन पूरा किया, तब उन्होंने 20,000 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छू लिया. यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसके लिए उन्हें हाई लेवल पर 18 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. यह उपलब्धि किसी नीरस मुकाबले में नहीं, बल्कि विशाखापत्तनम में ट्रॉफी पर दांव लगाते हुए एक दबाव भरे मुकाबले में हासिल हुई. Rohit Sharma reached 20000 run mark stakes claim for 2027 World Cup

लिस्ट में कहां हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी तरह की टीम बिल्कुल वैसी ही है जैसी आप किसी बल्लेबाज से उम्मीद करते हैं. रोहित के 20,000 रन तीनों प्रारूपों में हैं, जिनमें से लगभग 11,500 रन वनडे मैचों में आए हैं, जहां वह 33 शतकों के साथ भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें वहां तक ​​पहुंचने के लिए 538 पारियां खेलनी पड़ीं, जिसमें उन्होंने 42 से अधिक की औसत से रन बनाए, जिसमें 50 शतक और 111 अर्धशतक शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर – 34,357
विराट कोहली – 27,910
राहुल द्रविड़ – 24,064
रोहित शर्मा – 20,048

रोहित का 18 साल का सफर

इस उपलब्धि को और भी ज़्यादा अहम इसलिए लगता है क्योंकि यह उनके करियर के आखिरी दौर में आई है, जो पहले ही दो बार बदल चुका है. रोहित टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन भारत के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं, और उनकी पुरानी यादों को ताजा करने वाले खिलाड़ी भी. रोहित वह बल्लेबाज हैं जो आपको 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और अब करियर के आखिरी पड़ाव में हासिल की गई इन उपलब्धियों की याद दिलाता है. वह एक अलग तरह के शिखर पर भी बैठे हैं. 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच, ऐसा करने वाले केवल पांच भारतीयों में से एक और खेल के सबसे सफल छठे हिटर.

विशाखापट्टनम में भारतीय बल्लेबाजों ने खुलकर अपनी अकड़ दिखाई. रोहित और यशस्वी जायसवाल ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया, सीरीज दांव पर थी और सीनियर खिलाड़ी ने एक और ऐसा आंकड़ा छू लिया जिसके बारे में ज्यादातर खिलाड़ी सिर्फ सपने ही देख सकते हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड के लिए मजबूत दावा पेश किया. दूसरी ओर, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक और एक शतक जड़ बता दिया कि वह आज भी उसी फॉर्म में हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें…

अकड़ते हुए टॉस करने आए केएल राहुल और जीत गए, VIRAL VIDEO में देखें पूरा एक्शन

AI कंप्यूटर से कर दी विराट कोहली के ब्रेन की तुलना, पूर्व कोच ने दिया बड़ा बया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel