प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
झारखंड का कश्मीर के नाम से विख्यात मैक्लुस्कीगंज में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. मैक्लुस्कीगंज लपरा निवासी एंग्लो समुदाय के नेल्सन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से शनिवार की सुबह लगभग 6:15 बजे न्यूनतम तापमान लगभग पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उधर कड़कड़ाती ठंड में मैक्लुस्कीगंज में प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों को अदभुत नजारा देखने को मिला. खेत खलिहानों में ओस की जमी बूंदे देखने को मिली. मैक्लुस्कीगंज के चिनाटांड़, विकासनगर, कारीटांड़ सहित कई जगहों पर ओस की जमी बूंदे श्वेत चादर सा प्रतीत हुआ. सुबह व संध्या में शीतलहरी से कनकनी बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गयी है. वहीं दिन भर खिली धूप से लोगों ने राहत महसूस किया. आमजन अपने कार्यों को जल्द निबटाने में व्यस्त दिखे. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए आमजन अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोग स्वेटर, टोपी व मफलर से ढके देखे गये. ठंड बढ़ने से बच्चे-बूढ़ों के साथ-साथ पालतू पशुओं पर भी असर देखने को मिल रहा है. प्रबुद्धजनों ने स्थानीय प्रशासन से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर कंबल वितरण की मांग की है.फ़ोटो 1 – न्यूनतम तापमान लगभग पांच डिग्री सेसि रिकॉर्ड.
फ़ोटो 2 – श्वेत चादर सा प्रतीत होता ओस की जमी बूंदे, विकासनगर, चिनाटांड़ व कारीटांड़ का दृश्य.
फ़ोटो 3 – पालतू पशुओं पर भी ठंड का असर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

