16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार जीतने के बाद सीएम हेमंत सोरेन से मिलीं बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव

Shilpa Rao Meets Hemant Soren: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार जीतने के बाद बॉलीवुड सिंगर और जमशेदपुर की बेटी शिल्पा राव ने बुधवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. शिल्पा सोरेन ने अपने संगीत जीवन की शुरुआत, संघर्ष और सफलता के बारे में सीएम को बताया.

Shilpa Rao Meets Hemant Soren: बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने बुधवार 24 सितंबर 2025 को राजधानी रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की. सीएम और उनकी पत्नी से शिल्पा की मुलाकात कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई. शिल्पा राव जमशेदपुर की रहने वाली है और बॉलीवुड में अपनी गायिकी का लोहा मनवा रहीं हैं.

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में झारखंड की शिल्पा बेस्टर फीमेल सिंगर का जीता खिताब

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर शिल्पा राव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मौकों पर हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय फलक पर राज्य का नाम रोशन किया है.

Shila Rao Meets Hemant Soren In Ranchi
हेमंत सोरेन के साथ शिल्पा राव.

हेमंत सोरेन बोले- आपकी सफलता राज्य का भी सम्मान है

सीएम हेमंत सोरेन ने शिल्पा से कहा, ‘आपकी यह सफलता झारखंड की युवा पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करेगी. मुख्यमंत्री ने शिल्पा राव से कहा कि आपको मिला यह सम्मान राज्य का भी सम्मान है. मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Shilpa Rao Meets Hemant Soren: हेमंत सोरेन को गीत भी सुनाया

मुलाकात के दौरान शिल्पा राव ने अपनी जीवन यात्रा के बारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और किस तरह बॉलीवुड में संघर्ष के बाद आज राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने में कामयाब हुईं. उन्होंने अपने अनुभव भी सीएम सोरेन के साथ साझा किये. शिल्पा राव ने सीएम को गीत भी सुनाया.

Shila Rao Meets Hemant Soren In Ranchi Today
कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन के साथ शिल्पा राव एवं उनके परिवार के सदस्य.

इसे भी पढ़ें

कोयला मजदूरों के बोनस पर वार्ता 25 सितंबर को 3 बजे से, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बैठक पर रोक हटायी

Leopard in Ranchi: रांची की घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

आदिवासियों ने जाहेरथान के पास एनएच का निर्माण रोका, 28 को दिसोम बैसी की बैठक

दुर्गा पूजा से पहले धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में, एसएसपी के नेतृत्व में बाइक पर किया फ्लैग मार्च

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel