21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा से पहले धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में, एसएसपी के नेतृत्व में बाइक पर निकाला फ्लैग मार्च

Bike Flag March in Dhanbad: धनबाद जिले में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पहले से अलर्ट मोड में है. एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने आज बाइक फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस लाइन से शुरू हुआ यह मार्च अलग-अलग इलाकों में घूमा और लोगों को विश्वास दिलाया कि आप बेखौफ होकर दुर्गा पूजा मनायें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है.

Bike Flag March in Dhanbad: धनबाद जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए धनबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च निकालकर पूरे जिले का भ्रमण किया. इसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का संदेश देना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना था. बाइक फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की स्थिति का भी जायजा लिया.

पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई. इसके बाद काफिला स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, धैया, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, चीरागोड़ा रोड, बरमसिया, मनईटांड़, टेंपल रोड, पुराना बाजार, बैंक मोड़, धनसार, झरिया, इंदिरा चौक, कतरास मोड़, केंदुआ, लोयाबाद, सिजुआ, जोगता, कतरास बाजार, बाघमारा, सोनारडीह, तेतुलमारी, शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक, पांडरपाला, आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार, श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज, कचहरी रोड होकर गुजरा.

Bike Flag March in Dhanbad: शांति व्यवस्था बनाये रखें

इस दौरान एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले भर में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए पुलिस बल हर स्तर पर सक्रिय रहेगा. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि त्योहार को शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाएं तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फ्लैग मार्च में शामिल थे ये पदाधिकारी

बाइक फ्लैग मार्च में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के सैकड़ों जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम

धनबाद पुलिस को मिली 68 नयी पेट्रोलिंग बाइक, एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झारखंड में 24 घंटे में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा, प्रमुख वर्षा केंद्रों के आंकड़े यहां देखें

Rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel