चान्हो.
एनएच-75 में चटवल मोड़ के समीप रविवार को सिटी राइड बस की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चान्हो के सोंस राय मुहल्ला निवासी मिस्टर राय उर्फ मिनी के रूप में की गयी है. हादसा शाम करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि मिस्टर राय पिता अलाउद्दीन राय चान्हो से स्कूटी में अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में चटवल मोड़ के निकट पीछे से आ रही एक सिटी राइड बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मिस्टर राय बाजार हाट में घूमकर घरेलू दवा बेचने का काम करता था. उसका एक छोटा बच्चा है. उसकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.चान्हो 2, मृतक मिस्टर राय का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

