20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र की मदद से झारखंड के 5 शहरों से गुजरने वाली नदियों का होगा पुनरुद्धार

Rivers Rejuvenation Plan Jharkhand: झारखंड के 5 शहरों से गुजरने वाली नदियों का पुनरुद्धार किया जायेगा. यह काम केंद्र सरकार की एक योजना से होगा. जिन नदियों का पुनरुद्धार होगा, उसमें गंगा, दामोदर, खरकई, हरमू और स्वर्णरेखा शामिल हैं. ये नदियां रांची, धनबाद, साहिबगंज (राजमहल), आदित्यपुर और चास से गुजरती हैं.

Rivers Rejuvenation Jharkhand: केंद्र सरकार की एक योजना के तहत झारखंड के 5 शहरों से होकर गुजरने वाली नदियों का जल्द ही पुनरुद्धार किया जायेगा और पर्यावरण अनुकूल वातावरण विकसित किया जायेगा. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि झारखंड के आदित्यपुर, चास, धनबाद, रांची और साहिबगंज (राजमहल) जैसे शहरों को गंगा, दामोदर, खरकई, हरमू और स्वर्णरेखा नदियों के पुनरुद्धार के पहले चरण के लिए चुना गया है.

शहरी नदी प्रबंधन योजना के तहत होगा निदयों का पुनरुद्धार

यह परियोजना शहरी नदी प्रबंधन योजना (यूआरएमपी) के अंतर्गत क्रियान्वित की जायेगी, जो नदी शहर गठबंधन (आरसीए) के प्रमुख घटकों में से एक है. अधिकारियों ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य नदी के पानी को साफ करना और निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करना है.

नदी तट का विकास और पौधरोपण को दिया जायेगा बढ़ावा

उन्होंने बताया कि पर्यावरण अनुकूल वातावरण बनाने के लिए नदी तट विकास और पौधारोपण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देना भी इस पहल का हिस्सा है. परियोजना पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में झारखंड शहरी विकास एवं आवास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि हर शहर की अलग-अलग चुनौतियां हैं, इसलिए प्रत्येक शहर के लिए एक विशिष्ट योजना तैयार की जानी चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘गंगा की सहायक नदियों को भी कार्यक्रम में शामिल करें’

सुनील कुमार ने कहा कि वृहद गंगा नदी तटों वाले राज्यों को केंद्र के नमामि गंगे कार्यक्रम से अधिक लाभ हुआ है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि झारखंड में गंगा नदी का केवल 80 किलोमीटर का क्षेत्र है, इसलिए इसकी सहायक नदियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. ये नदियां अंततः गंगा नदी के जल में योगदान करती हैं. यह परियोजना गंगा नदी के जल को स्वच्छ रखने और उसकी निर्बाध धारा सुनिश्चित करने में मदद करेगी.’

इसे भी पढ़ें : रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां

Rivers Rejuvenation: झारखंड सरकार चला रही नदियों के संरक्षण के कार्यक्रम

झारखंड सरकार पहले से ही राज्य में नदियों के संरक्षण, पुनरुद्धार, सौंदर्यीकरण और प्रबंधन के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि नदियों को बुनियादी ढांचे और शहरी विकास की प्राथमिकता सूची में रखा जाये. नदी तट विकास और एसटीपी के निर्माण, पौधारोपण सुनिश्चित करने और नदियों के आसपास पर्यावरण अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम चल रहा है.’

इसे भी पढ़ें : दुकान-दुकान भटक रहे किसान, नहीं मिल रही यूरिया, गुमला में 176363 हेक्टेयर में हो चुकी है धान की खेती

शहरी नदी प्रबंधन योजना तैयार करते समय जन-भागीदारी बढ़ानी चाहिए – सूरज कुमार

उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है नदियों को इन्फ्रास्ट्रक्चर और शहरी विकास के लिए प्राथमिकता सूची पर रखना. झारखंड में नमामि गंगे परियोजना के निदेशक सूरज कुमार ने कहा कि सभी शहरी स्थानीय निकायों को शहरी नदी प्रबंधन योजना तैयार करते समय जन भागीदारी बढ़ानी चाहिए और प्रत्येक हितधारक को शामिल करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

रांची में स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025, बोले राज्यपाल – यह भारत की वैज्ञानिक एवं शोध क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन

नदी में मृत मिले सोनू की हुई थी हत्या, खूंटी पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बोकारो में स्कूल से सटे पेड़ पर वज्रपात, 2 भाग में बंटा वृक्ष, रसोईया मूर्छित

JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित

7 दिन में 61 फीसदी कम बरसा मानसून, जानें अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel